सीएए को लेकर ग्रह मंत्री का बयान
जबलपुर (संतोष जैन) - यही भूमि है जहाँ माँ नर्मदा निवास करती है,उनके जल से यह भूमि बनी है,यह वह भूमि है जहाँ शंकरशाह,रघुनाथ शाह ने अपने खून से सिंचित की है, नागरिक संशोधन बिल क्या है ये राहुल बाबा एन्ड कंपिनी,ममता बनर्जी को नही पता वो सिर्फ देश मे ब्रहम्म फैला रही है।
राहुल बाबा,ममता बनर्जी को मंच से किया अमित शाह ने चेलेंज,caa से किस नागरिक की नागरिकता छिनेगी वो बताये
कांग्रेस पार्टी अंधे है,पाकिस्तान में 30 प्रतिशत हिन्दू थे अब 3 प्रतिशत है कहा गए वो हिन्दू भाई,बांग्लादेश में हिन्दू भाई थे वो कहा गए।