शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई | Shaskiya bhumi pr atikraman krne walo ke viruddh karyavahi ki gai

शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई

शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई

बरमंडल (नीरज मारू) - मध्य प्रदेश शासन के ऑपरेशन भूमाफिया मुक्त मध्यप्रदेश के अंतर्गत स्थानीय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरमंडल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरमंडल की शासकीय भूमि में किए गए अतिक्रमण के विरुद्ध भी अनुविभागीय अधिकारी सरदारपुर द्वारा कार्रवाई की गई है। सरदारपुर विधायक प्रताप जी ग्रेवाल के दौरे के दौरान ग्रामीणों द्वारा बार-बार उनको अवगत करवाया गया था कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व शासकीय अस्पताल में अतिक्रमणकारियों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर भवन निर्माण किए जा रहे हैं । पूर्व में सीमांकन भी हो चुका है तथा इन अतिक्रमणकारियों को शासन की ओर से नोटिस जारी किए गए थे  परंतु कार्रवाई ठंडे बस्ते में थी  विधानसभा सत्र के दौरान विधायक प्रताप जी ग्रेवाल द्वारा शिक्षा मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी से चर्चा कर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों एवं अस्पतालों की भूमि पर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करवाने का आग्रह किया गया था जिस पर मंत्री जी द्वारा तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं । इसी कड़ी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरमंडल की भूमि पर किए गए अतिक्रमणकारियों विरुद्ध कार्रवाई की गई है। 

इनका कहना है - 

आठ दस लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गई थी जिसमें से तीन लोगों ने अतिक्रमण हटा दिया तथा आज पांच लोगों के खिलाफ जेल वारंट था जिसके आधार पर दो के खिलाफ जेल वारंट किया गया तथा एक बिमार होने से बाकी बचे अतिक्रमण कारियों को चोबीस घंटे के समय दिया गया है नही तो फिर मकान तोड़ने की कार्यवाही की जायेंगी
महेश बडोले
Sdm सरदारपुर

बरमण्डल में अतिक्रमण मामले में पांच में से चार अतिक्रमणकर्ताओं को  गिरफ्तार कर sdm साहब के यहां पेश किया गया है शेष एक को बीमारी के चलते नही किया गया है ।
एम.पी. वर्मा ,
थाना प्रभारी राजोद

Post a Comment

Previous Post Next Post