प्रदेश सरकार के एक साल के सफल कार्यकाल होने पर कांग्रेस मनाएंगी जश्न
आलीराजपुर - जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेश पटेल एवं कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस निदेशानुसार मप्र सरकार एवं मुख्यमंत्री कमलनाथ के एक साल के सफलतम कार्यकाल के अवसर पर जिला मुख्यालय पर आज मंगलवार को स्थानिय जिला कांग्रेस कार्यालय पर 12 बजे जश्न मनाने का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होने बताया कि मप्र कांग्रेस सरकार की एक साल की उपलब्धियो, जनहितेषी योजनाओ का सफल क्रियांवयन तथा सरकार द्धारा वचन-पत्र अनुसार एक के बाद एक पुरे वादे की जानकारी दी जाएगी। प्रदेश सरकार ने अभी तक 120 वचन पुरे किए है। इस दोरान जिला कांग्रेस द्धारा प्रदेश सरकार की उपलब्धियो के प्रचार-प्रसार को लेकर एक बडी एलएडी स्की्रन टीवी लगाकर पुर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह एवं मुख्यमंत्री कमलनाथ द्धारा प्रस्तुत किए जाने वाले विजन डाक्युमंेट का प्रदर्शन करेगी। साथ ही शाम को हर्ष महोत्सव भी मनाया जाएंगा। उक्त जानकारी जिला कांग्रेस मिडिया प्रभारी रफीक कुरैशी ने दी।
Tags
jhabua