भागवत कथा महापुराण का आयोजन | Bhagwat katha mahapuran ka ayojan

भागवत कथा महापुराण का आयोजन

भागवत कथा महापुराण का आयोजन

बामनिया (प्रितेश जैन) - पंचमुखी हनुमान मंदिर अमरगढ़ पर भागवत कथा महापुराण का आयोजन बामनिया निवासी अरुण कुमार गोयल परिवार द्वारा किया जा रहा है। सात दिवसीय भागवत महापुराण का वाचन इंदौर निवासी पंडित देवेंद्र पाराशर जी के श्री मुख से किया जा रहा है ।भागवत कथा श्रवण हेतु बामनिया ,अमरगढ़, नारेला ,पेटलावद आदि क्षेत्र से भक्तगण कथा का लाभ ले रहे हैं ।कथा श्रवण हेतु उज्जैन से पधारे अनी अखाड़े के सन्त शांति दास जी महाराज ,पंचमुखी हनुमान मंदिर संत रामसेवक दास जी आदि कई संत गणों व धर्म प्रेमी जनों का आगमन नित्य हो रहा है। आज पंडित पाराशर जी ने ध्रुव भक्ति व प्रहलाद चरित्र के बारे में बताया कि ध्रुव एक राज परिवार में जन्म लेने के बाद भी उन्हें प्रभु भक्ति ऐसी लगी कि राज पाट तो त्यागा ही ,अपितु माता पिता का प्यार दुलार भी त्याग कर भक्ति पथ पर निकल गए ।वही प्रहलाद राक्षस कुल में जन्म लेकर भी प्रभु भक्ति के मार्ग पर चल कर भक्ति मार्ग से आज अजर अमर हो गए, ऐसा ही प्रत्येक मनुष्य इस कलिकाल में सांसारिक जीवन में रहते हुए भी भगवत कृपा पात्र बन सकता है ।सिर्फ प्रभु के प्रति आपका समर्पण होना चाहिए।आज कृष्ण जन्म की कथा में भगवान के अवतार व उनके द्वारा की गई लीलाओ का व्रतांत बताया।पंडित जी ने बताया कि इस कलिकाल में भागवत महापुराण मनुष्य के तीनों लोगों को तारने वाला व मोक्ष मार्ग को प्रशस्त करने वाला ग्रंथ है ।इस के श्रवण मात्र से कई जन्मों के पाप कर्मों से मुक्ति होती है।

भागवत कथा महापुराण का आयोजन

Post a Comment

Previous Post Next Post