अवैध रेत के उत्खनन में लिप्त 5 हाईवा एवं जेसीबी मशीन जप्त | Awesh ret ke utkhanan main lipt 5 highwa evam JCB

अवैध रेत के उत्खनन में लिप्त 5 हाईवा एवं जेसीबी मशीन जप्त

अवैध रेत के उत्खनन में लिप्त 5 हाईवा एवं जेसीबी मशीन जप्त

जबलपुर (संतोष जैन) - एसडीओपी पाटन श्री रोहित काशवानी ( भा.पु.से. ) ने बताया कि विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम ककरेटा का शिवेन्द्र सिंह चंदेल बाड़ा मे अवैध रूप से हिरन नदी से रेत का उत्खनन कर भण्डारण किये हुये है परिवहन के लिये हाईवा मे रेत लोड करवा रहा है, सूचना से खनिज विभाग को अवगत कराते हुये योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर दविश दी गई, शिवेन्द्र सिंह चंदेल के संचालन में 1- हाईवा क्रमांक एमपी 20 एचबी 7955 का चालक मोनू पटैल निवासी नंदग्राम, 2- हाईवा क्रमांक एमपी 20 एचबी 8655 का चालक निर्मल ठाकुर निवासी ककरेहटा, 3- हाईवा क्रमांक एमपी 20 एचबी 8355 का चालक ओमकार सिंह निवासी ककरेहटा, 4- हाईवा क्रमांक एमपी 20 एचबी 9555 का चालक अभिषेक पटैल निवासी ककरेहटा एवं जितेन्द्र सिंह सेंगर के संचालन में 5- हाईवा क्रमांक एमपी 20 एचबी 4760 के चालक पुलिस को देखकर भाग गये,  सभी हाईवा मे लगभग 8-8 घन मीटर अवैध रेत भरी थी तथा शिवेन्द्र सिंह के बाड़े में कुछ अवैध रेत स्टाक की हुई पड़ी थी, हाईवा में जेसीबी क्रमांक एमपी 20 डीए 4455 से रेत भरी जा रही थी जेसीबी का चालक भी पुलिस को देख मौके से भाग गया, जेसीबी मशीन शिवेन्द्र सिंह चंदेल के संचालन में चलाई जा रही थी, सभी को जप्त करते हुये थाना कटंगी में सुरक्षार्थ रखवाया गया , अग्रिम कार्यवाही खनिज विभाग द्वारा की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post