विशाल भंडारे मैं हजारों की संख्या में भक्तों ने माता रानी का प्रसाद ग्रहण किया | Vishal bhandare main hazaro ki sankhya main bhakto ne mata rani

विशाल भंडारे मैं हजारों की संख्या में भक्तों ने माता रानी का प्रसाद ग्रहण किया

विशाल भंडारे मैं हजारों की संख्या में भक्तों ने माता रानी का प्रसाद ग्रहण किया

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - नगर के सेक्टर नंबर एक स्थित ग्राम अकोलिया में नव दुर्गा उत्सव समिति द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। गुरुवार को शाम 4:00 बजे से देर रात तक चले भंडारे में नगर व आसपास क्षेत्र डाक बंगला मरी माता पीथमपुर खंडवा से हजारों की संख्या में भक्तों ने भंडारे में पहुंचकर माता रानी के प्रसाद को ग्रहण किया। वही सेक्टर नंबर 3 कुटी पर स्थित राम कृष्ण मंदिर पर नव जागृति मंच द्वारा महाआरती कर माता रानी के प्रसाद हेतु भंडारा शुरू किया गया। गुरुवार को शाम 4:30 बजे से भंडारा प्रारंभ किया गया। इसी दौरान भंडारे में सागौर जीवन ज्योति इंडोरामा एवं कुटी से हजारों की संख्या में पहुंचे भक्तों ने माता रानी का प्रसाद लिया गया। भंडारा देर रात्रि तक चलता रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post