कन्या पूजन व भंडारे के साथ हुआ समापन | Kanya pujan va bhandare ke sath hua samapan

कन्या पूजन व भंडारे के साथ हुआ समापन

कन्या पूजन व भंडारे के साथ हुआ समापन

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - नगर के सेक्टर नंबर तीन में स्थित मंडलावदा गांव के समीप अमर ज्योति कॉलोनी मैं स्थित विजय श्री हनुमान मंदिर परिसर में श्री राधे-राधे मित्र मंडल द्वारा शारदीय नवरात्र में माता की स्थापना कर 9 दिन गरबा महोत्सव कार्यक्रम किया जा रहा था पंडित नंदकिशोर शर्मा द्वारा बताया गया कि प्रतिदिन मां की आराधना वह महा आरती 8:00 बजे की जाती थी इसके पश्चात बालिकाओं द्वारा रंगारंग गरबे की प्रस्तुति दी जाती थी। आयोजक पूर्व पार्षद जमीला बी ने बताया कि प्रतिदिन बालिकाओं द्वारा गरबा किया जा रहा था। शाम को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में महिला बच्चे एवं पुरुष ने प्रसादी ग्रहण की वही सभी बालिकाओं को पुरस्कार वितरण किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post