गरबों के अंतिम दिन माता का जगराता
थांदला (कादर शेख) - माता की आराधना नवरात्रि के अंतिम दिन जागरण पर हर तरफ माता का जगराता भक्ति भाव से मनाए जाने की तैयारियां हो चुकी है। जवाहर मार्ग स्थित अम्बे भवानी माँ, ऋतुराज कॉलोनी एम जी रोड़ स्थित त्रिमूर्ति कालिका माता मंदिर, काशी विश्वनाथ पर स्थित अम्बे भवानी माँ के अलावा नगर में स्थापित गरबा प्रांगण में माताजी के भक्तों के लिये दूध, साबूदाने की खिचड़ी, चिप्स आदि के विशेष प्रबंध किये गए है। आयोजक गरबा प्रेमियों को रिझाने के लिये हर प्रयास कर रहे है। सोशल मीडिया पर गरबों का लाइव प्रसारण, व्हाट्सऐप के जरिये मैसज, माउथ पब्लिसिटी के साथ ही आकर्षक उपहारों से भी गरबों में भीड़ बढाने के प्रयास किये जा रहे है।
दुर्गा अष्टमी पर गरबों में दिखा ट्रेडिशनल वेशभूषा का चलन
वर्तमान समय मे हर तरफ फैशन के कारण युवा वर्ग गरबों में कुछ नया करने की जुगत में रहता है। इस बार गरबों में भारी भरकम गुजराती वेषभूषा के बजाय ट्रेडिशनल लुक देखने मे ज्यादा आया। फैशन को बनाये रखने के लिये युवतियों ने रात के गरबो में भी काला चश्मा पहन कर गरबा रास किया। वही अधिकांश युवतियों ने जीन्स टॉप, लहंगा व गाउन पहन कर गरबा नृत्य किया वहीं पुरुषों का ड्रेस साधारण जीन्स कुर्ता शर्त - टीशर्ट ही रहा। ये भक्त नवमी पर भी कुछ नया करके आ जाये तो कोई आश्चर्य नही होना चाहिये।