वन विभाग सिंगोड़ी के आवासीय क्वार्टर में अचानक लगी आग,महिला की मौत aawashiy kwater me lgi aag ek mhila ki mout

वन विभाग सिंगोड़ी के आवासीय  क्वार्टर में अचानक लगी आग,महिला की मौत      aawashiy kwater me lgi aag  ek  mhila ki mout
                                                     क्वार्टर में अचानक लगी आग

आग लगने का कारण अज्ञात,

ग्राम सिंगोड़ी वन परिक्षेत्र वन विभाग के आवासीय क्वार्टर में रविवार शाम चार बजे
अचानक आग लग गई।आग लगने के कारण एक महिला  जलकर खाक हो गई।वहीं घरेलू उपयोगी सामान एवं दोपहिया वाहन जलकर खाक हो गई।वन विभाग सिंगोडी में चौकीदार के पद पर पदस्थ स्वर्गीय जितेंद्र सिंह ठाकुर की मां राधा बाई वनविभाग के इस आवासीय गृह में निवास कर रही थी।एवं पेंशन में अपना गुजारा कर रही थी।जिनका एक बेटा छिंदवाड़ा में निवास करता है।दोपहर लगभग 4 बजे के करीब इस वन विभाग के आवासीय निवास में अचानक आग की भयावह लपटे मोहल्लेवासियों ने देखा और सिंगोड़ी पुलिस को इसकी सूचना दी गई।सूचना पाकर तुरंत सिंगोड़ी पुलिस के आरक्षक, होमगार्ड के जवान पहुंचकर  लगी आग को बुझाने का प्रयास किया।साथ ही आसपास के लोगो की मदद से पानी डालकर आग को बुझाकर काबू किया और घर पर लगा गैस सिलेंडर को मकान से बाहर किया।

                   
    किंतु भीषण आग की लपट फिर भी बुझ नहीं पाई काफी प्रयास करने के पश्चात अमरवाड़ा ओर छिंदवाड़ा से फायर बिग्रेड को बुलाया गया तब जाकर आग पर काबू पाया गया। किंतु उक्त महिला जलकर पूरी तरह मृत हो गई।सिंगोड़ी पुलिस चौकी प्रभारी महेंद्र सिंह भगत ने बताया कि करीबन लगभग 4 बजे शाम की बात है।मुझे दूरभाष पर सूचना मिली कि फॉरेस्ट नाके के पास आग लगी है।जिसकी सूचना मिलते ही पूरा पुलिस स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचकर फायर बिग्रेड के साथ आग को बुझाकर काबू कर लिया गया था। किंतु अंदर जो मलबा जलकर गिरा हुआ था।उसे हटाया जा रहा था तभी हटाने के दौरान वहां निवास कर रही 60 वर्षीय राधा ठाकुर का शव जला हुआ दिखा जिसे देखने के पश्चात उक्त संपूर्ण मामले पर मार्ग कायम कर मामले को जांच में लिया गया फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात है।इस संबंध में सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी विनोद शुक्ला से जानकारी ली गई ली गई तो उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण मुझे  पता नहीं है किंतु चौकीदार जितेंद्रसिंह ठाकुर की मां लगभग एक वर्ष से यहां पर निवास करती थी।जिसकी मौत हो गई है।उक्त मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post