प्रियंका सिंह परमार ने दुसरी बार दिल्ली मै जीता गोल्डन विंग्स अवार्ड
उज्जैन (दीपक शर्मा) - उज्जैन की प्रियंका सिंह परमार ने फिर से दुसरी बार दिल्ली मै जीता अवार्ड, गोल्डन विंग्स अवार्ड 2019 का आयोजन होटल वेलकम आईटीसी में आयोजित किया गया l जिसमें उज्जैन से मेकअप आर्टिस्ट प्रियंका सिंह परमार को बॉलीवुड एक्टर्स स्नेहा उल्लाला ने अवार्ड देकर सम्मानित किया गया जिसके ऑर्गेनाइजर उत्कर्ष निगम रतलाम एमपी से, पूनम चुघ सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट दिल्ली से, दिव्यांशु चुघ, पिक्टोग्राफी से ,जिन्होंने आयोजन किया था बहुत ही खूबसूरत से इवेंट था जिसमें सभी शहरो से मेकअप आर्टिस्ट ने अपना टैलेंट के उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाय उज्जैन से प्रियंका सिंह परमार मेकअप आर्टिस्ट का इस शो एक बहुत बड़ा हिस्सा था जिसमें प्रियंका सिंह ने अपना टैलेंट दिखा कर इस शो की मेन एसोसिएट नेहा काला जी का मेकअप उज्जैन की प्रियंका परमार ने किया टी आर वी सी मैगजीन की ऑनर नेहा काला जी ने काम की सराहना की और दिल्ली की डिजाइनर निशा राजपूत की मॉडल नीलिशा दीक्षित का मेकअप आर्टिस्ट उज्जैन से प्रियंका सिंह परमार ने उनका काम बहुत पसंद आया,आगे भविष्य में भी हम मेकअप आर्टिस्ट प्रियंका से ही मेकअप करवाएगे| प्रियंका परमार ने बताया की बहुत ही खूबसूरत इवेंट था जिसमें मेकअप टैलेंट को दिखाया गया आगे बढ़ने का बहुत अच्छा एक रास्ता था यह जहां से मेकअप आर्टिस्ट को ड्रेस डिजाइनर को ज्वेलरी डिजाइनर को अपना काम दिखाने का और प्रमोशन का मौका मिलता है यह पहला अवार्ड था जहां पर अवार्ड की कीमत नहीं थी काम की कीमत दिखाने की थी और जितना हम सोच कर गए थे उससे भी कहीं ज्यादा अच्छा यह शो था और हम अगले शो में पार्टिसिपेट करेंगे जरूर और मे अपने परिवार की तरफ से धन्यवाद देती हूं पूनम चुघ जी को दिव्यांश चुघ जी को,नेहा जी को और जो यहां पर आए थे उनको देखकर बहुत अच्छा लगा बॉलीवुड एक्टर्स स्नेहा उल्लाल को ,दिनेश मोहन जी को,सपना दत्ता जी को ,इस शो में हमें बहुत कुछ देखने और सीखने को मिला नए तरीके के मेकअप देखने को मिले।