बेलवा पैकान से सलैया रोड की हालत खराब, आमजन का पैदल चलना दूभर | Belwa paikan se salaiya road ki halat kharab

बेलवा पैकान से सलैया रोड की हालत खराब, आमजन का पैदल चलना दूभर

बेलवा पैकान से सलैया रोड की हालत खराब, आमजन का पैदल चलना दूभर

रीवा/बेलवा (लक्की सिंह) - ये रोड रीवा जिले के गंगेव जनपद के ग्राम पंचायत बेलवा पैकान की है जो ग्राम पंचायत बेलवा पैकान से सलैया होते हुए रीवा बैकुंठपुर नेशनल हाईवे से जुडती है। इस रोड की इतनी दयनीय स्थिति है कि आमजन को पैदल चलना दुभर है आये दिन ऐक्सिडेंट होते हैं। बाकि रोड की स्थिति को प्रत्यक्ष रूप से देखा जा सकता है। पिछले 10 वर्षों से जब से ये रोड बनी है तब से आज तक कभी भी किसी प्रकार का कोई मरम्मत कार्य नही किया गया है।कागजी तौर पर कई बार टेंडर भी हुए लेकिन सिर्फ कागज के पन्नों तक सीमित रह गए। इसके लिए कई बार बेलवा पंचायत के निवासी युवा जनसेवक कुँवर अमित सिंह बनाफर एवं उनके साथियों के व्दारा स्थानीय प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया लेकिन सिर्फ आश्वासन के अलावा और कुछ हासिल नहीं हुआ। अब लोकतंत्र की तीसरी आंख मीडिया ही एक मात्र सहारा है जो कि हमारी आवाज को आला अधिकारियों तक पहुंचा सकती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post