खाद्य विभाग टीम ने की कार्यवाही दुकानदारों में मचा हड़कम्ब
सेंधवा (रवि ठाकुर) - शहर में खाद विभाग की टीम ने एसडीएम अंशु जावला के साथ होटल व नमकीन की दुकानों का निरक्षण किया। वही खाध पदार्थों के सैंपल लिए। खाध विभाग के अधिकारियों के मुताबिक खाध पदार्थो के सैंपल को जांच के लिए भेजा जाएगा। अमानक स्तर के सैंपल मिलने पर संबंधित दुकानदार के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
खुले में बिक रही खाघ सामग्री पर नही पड़ी किसी अधिकारी की नजर, खाघ विभाग की टीम पहुचने की सूचना मिलते ही शहर की प्रमुख दुकानदारो ने की दुकान की सफाई
नियम के अनुसार खुले खाघ सामग्री खुलेआम बिक रही है जिस पर खाघ विभाग की नजर नही पड़ी बारिश के मौसम के चलते खुले में सामग्री बेचना भी एक बीमारी की खतरा होटल संचालको की दुकानो में नही साफ सफाई एसडीएम ने लगाई फटकार औपचारिता निभा रहे जिम्मेदार अधिकारी शहर में कई स्थानों में बिक रहा दूषित प्रदार्थ, कुछ जगहों के लिए सेम्पल जांच कर करेंगे कार्यवाही।
Tags
dhar-nimad