जबलपुर (संतोष जैन) - चाकू अड़ाकर मोबाईल एवं नगदी रूपये छीनने वाले दोनो लुटेरे गिरफ्तार , छीनी हुई सोने की चेन, नगदी 4000 हजार रूपये एवं घटना में प्रयुक्त प्लेजर स्कूटी व बटनदार चाकू, मिर्च स्प्रे एवं दो मोबाईल जप्त
![]() |
जबलपुर पुलिस ने लुटेरो को पकड़ किया वारदातों का खुलासा |
थाना माढ़ोताल के अप.क्र.420/19 धारा-394 भादवि.
गिरफ्तार आरोपीः-
1. उदित गुप्ता पिता संत लाल गुप्ता उम्र 19 वर्ष निवासी- त्रिमूर्ती नगर थाना गोहलपुर
2. छोटू ठाकुर उर्फ काला सूटर पिता अशोक ठाकुर उम्र 19 वर्ष निवासी धर्मेन्द्र रजक का मकान कृष्णा कॉलोनी थाना गोहलपुर स्थाई निवास- ग्राम भरथरी थाना पाटन
जप्तीः- सोने की चेन, नगदी 4000 हजार रूपये एवं घटना में प्रयुक्त प्लेजर स्कूटी एक बटनदार चाकू,मिर्च स्प्रे एवं दो मोबाईल
![]() |
nagdi or saman kiya japt |
पुलिस अधीक्षक जबलपुर अमित सिंह (भा.पु.से.) द्वारा लूट. नकबजनी एवं वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा पूर्व में घटित हुये संपत्ति संबंधी अपराधों में आरोपियों की पतासाजी कर उनकी गिरफ्तारी एवं चोरी गई सम्पत्ति की बरामदगी हेतु सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं सभी थाना प्रभारियो को आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अति.पुलिस अधीक्षक साउथ डॉ. संजीव उइके एवं नगर पुलिस अधीक्षक गढ़ा श्री अमित तोलानी (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में टीम गठित कर लगाई गई थी ।
दिनांक-18/07/19 के रात्रि 00/30 बजे पाटन वायपास एन.टी.पी.सी. के सामने दो लड़को द्वारा मोटर साईकिल रोककर विकाश जैन के साथ मारपीट की गई एवं बटनदार चाकू दिखाकर सोने की चेन एवं साथी सुनील पटेल से 5000/- रुपये छीन लिये गये।
गठित टीम के द्वारा लगातार पतासाजी करते हुये उदित गुप्ता निवासी त्रिमूर्ति नगर एवं छोटू ठाकुर उर्फ काला शूटर निवासी कृष्णा कालोनी को अभिरक्षा में लेकर सघन पूछताछ करते हुये छीनी हुई सोने की चेन एवं 4000/-रुपये तथा घटना में प्रयोग की गई बटनदार चाकू ,प्लेजर स्कूटी, मिर्च स्प्रे एवं दो मोबाईल जप्त किये गये है। आरोपियों से पूछताछ जारी है। और भी मामले का खुलासा होने की संभावना है।
उल्लेखनीय है कि उदित गुप्ता एवं छोटू ठाकुर को पकडा गया एवं तलाशी ली गयी तो उदित गुप्ता पैंट की जेब में मिर्च स्प्रे एवं छोटू ठाकुर बटनदार चाकू खोंसे हुये था। उदित गुप्ता दीनदयाल चौक के पास चाय का ठेला लगाता है एवं छोटू ठाकुर कृषि उपजमण्डी के सामने चाय की दुकान में काम करता है।
उल्लेखनीय भूमिकाः-आरोपियों को गिरफ्तार कर मशरूका बरामद करने में प्रभारी थाना प्रभारी उप निरी.रविकरण सिंह, सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद अहिरवार, प्रधान आरक्षक अशोक मिश्रा, मधुसूदन पाण्डेय, आरक्षक वीरेन्द्र सिंह तोमर, सचिन जैन, प्रेमनारायण रजक की सराहनीय भूमिका रही है। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) ने टीम को नगद 5 हजार रुपये के पुरुस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।
0 Comments