नालियों का पानी सड़क पर आने से राहगीरों का चलना हुवा दूभर

उत्तर प्रदेश (प्रमोद पांडेय) - बलरामपुर जिले के नगर तुलसीपुर में बरसात के आरम्भ में ही आदर्श नगर पंचायत के दावों की पोल खोल रही है चोक और संकीर्ण अवस्था मे टूटी हुई नालिया । हाल तो यह है कि वार्ड क्रमांक 7 और 8 के निवासियों की विपदा को सुनने वाला कोई नही ।वार्ड वासियो के अनुसार टूटी नालियों के सम्बंध में नगर पंचायत में भी सूचना दी गयी लेकिन इसका अभी तक कोई भी समाधान नही किया गया ।नालियों के चौक होने पर भी सफाई व्यस्था नही हुई ।जिससे नालियों की गंदगी सड़को पर फैली हुवी है और लोग गन्दे और प्रदूषित जल में चलकर जाने को मजबूर है । अब सवाल ये है कि क्या आदर्श नगर पंचायत में स्वछता अभियान का दावा आखिर क्या सही है अगर दावे की सत्यता पर आए तो स्वछता अभियान सिर्फ फाइलों में है जबकि नगर भृमण करने पर समस्याएं खुद आईना हो जाती है।



Post a Comment

Previous Post Next Post