मंदसौर - मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में कल हुई दिल दहला देने वाली घटना हुआ जब खबर मिली की चार बच्चो सहित महिला की लाश कुए में मिली है | इस घटना को सुन हर व्यक्ति स्तब्ध हो गया | किन्तु जब इस घटना की सच्चाई सामने आई की पति के अवेध सम्बन्ध के चलते हत्या हुई है ! तो इंसानियत को शर्मसार कर दिया |
![]() |
nanad se avedh sambandh ke chalte patni v 4 baccho ki hatya |
सुसाईड नहीं, जघन्य हत्याकांड है
मामला मंदसौर जिले में बंजारा समाज की महिला तथा चार बच्चों की कुएं में मिली लाश का, पिता ने लगाए आरोप, मृतिका की ननद से थे बसीर राणा के अवैध संबंध, विरोध करती थी महिला, इसलिए उतारा मौत के घाट ! मंदसौर जिले के भानपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम खजूरना में आज सुबह कुएं में एक महिला और उसके चार बच्चों की लाश मिली। महिला का पति कर्नाटक में कंबल बेचने के लिए गया था। कुएं में एक साथ पांच लाशें की खबर से पूरे इलाकें में सनसनी फैल गई। मृतिका बतूलबाई पति प्रभूलाल बंजारा के पिता कारू पिता सोजी बंजारा निवासी कुआखेडा नेे गंभीर आरोप लगाए है। पुलिस को बयान भी दर्ज करवाए है। मृतिका के पिता के मुताबिक उसकी बेटी और बच्चों का मर्डर किया गया है। मारपीट कर जहर पिलाया गया और बाद में उन्हें कुएं में फेंक दिया। भानपुरा के बसीर राणा मुसलमान के मृतिका के ननद जमनाबाई से अवैध संबंध थे! जमनाबाई की शादी रामपुरा के पास सोनडी गांव में हुई थी, लेकिन वह ससुराल में नहीं रह रही थी और मायके खजूरना में ही रह रही थी! जमनाबाई और बसीर राणा के अवैध संबंध का मृतिका बतूलबाई विरोध करती थी! मंगलवार रात को गांव में बसीर राणा आया था और पार्टी की। महिला और चार बच्चों को मौत के घाट उतार दिया और लाश कुएं में फेंक दी, ताकि कोई शक नहीं कर सके। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है।
पानी तोडकर कुएं से निकाला लाशों को
मृतक महिला का नाम— बतुलबाई पति प्रभुलाल बंजारा, मृतक बच्चों के नाम पिंकी 5 साल, कनिका 2, संजय एवं लड़की 3 वर्ष है। पुलिस सुबह घटनास्थल पर पहुंची है एवं कुएं का पानी निकालकर पांचों लाशों को बाहर निकाला। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
0 Comments