![]() |
रीवा से इंदौर के लिए नई साप्ताहिक ट्रेन शुरू, त्यौहारों पर यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत |
रीवा - रीवा के रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। आगामी नवरात्रि और दीपावली के त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए, रेलवे मंडल ने रीवा और इंदौर के बीच एक नई साप्ताहिक ट्रेन चलाने का आदेश जारी किया है। यह कदम त्यौहारों के दौरान होने वाली भारी भीड़ और यात्रियों की परेशानियों को कम करने के लिए उठाया गया है। बताया गया है कि यह नई ट्रेन 27 सितंबर से अक्टूबर के बीच चलेगी। रीवा से यह ट्रेन 27 सितंबर को इंदौर के लिए रवाना होगी, जबकि इंदौर से रीवा के बीच यह 28 सितंबर से चलेगी। पश्चिम रेलवे द्वारा रीवा के लोगों को यह नई सौगात मिलने से उनमें खुशी का माहौल है। इस नई ट्रेन के चलने से रेवांचल एक्सप्रेस पर पड़ने वाले यात्रियों के भार में कमी आएगी, क्योंकि वर्तमान में अंबेडकर नगर-रीवा के बीच यह ट्रेन सप्ताह में केवल तीन दिन ही चलती है। रेलवे का यह निर्णय त्यौहारों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए एक सराहनीय कदम माना जा रहा है। इस ट्रेन के शुरू होने से रीवा और इंदौर के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी।