पाक की मिसाइलें हवा में राख! होशियारपुर के वीडियो ने खोली पोल, वायुसेना को सैल्यूट salute Aajtak24 News

 

पाक की मिसाइलें हवा में राख! होशियारपुर के वीडियो ने खोली पोल, वायुसेना को सैल्यूट salute Aajtak24 News

होशियारपुर - पंजाब के होशियारपुर और आसपास के इलाकों से सामने आए वीडियो पाकिस्तान की नापाक हरकतों की गवाही दे रहे हैं। भारतीय वायुसेना की चौकसी और उन्नत एयर डिफेंस सिस्टम ने इस्लामाबाद के भारतीय शहरों को निशाना बनाने के विफल प्रयासों को उजागर कर दिया है। होशियारपुर और बठिंडा में पाकिस्तानी मिसाइलों के अवशेष मिलना इस बात का सबूत है कि भारत ने दुश्मन के हवाई हमलों को हवा में ही ध्वस्त कर दिया। गुरुवार को अमृतसर में भी मिसाइल का मलबा पाया गया, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बनाए गए वीडियो में मिसाइलों के जले हुए टुकड़े और अन्य मलबा साफ तौर पर देखा जा सकता है, जो भारतीय वायुसेना की अचूक मारक क्षमता को दर्शाते हैं। रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि पाकिस्तान द्वारा दागी गई ये लंबी दूरी की मिसाइलें थीं, जिन्हें चीन से खरीदे गए JF-17 लड़ाकू विमानों से लॉन्च किया गया था। हालांकि, भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन सभी हमलों को नाकाम कर दिया, जिससे किसी भी तरह का बड़ा नुकसान होने से टल गया और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित हुई।

जानकारी के अनुसार, होशियारपुर के कमाही देवी के पहाड़ी क्षेत्र में एक पूरी तरह से सही चीनी PL-15 लंबी दूरी की हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल बरामद हुई है। यह मिसाइल फटी नहीं थी। वहीं, बठिंडा के बीड़ तालाब के पास भी मिसाइल के अवशेष मिले, जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने लोगों से घरों में रहने की अपील की।रक्षा मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि इन हमलों के मलबे की बरामदगी से पाकिस्तान की भारतीय शहरों को निशाना बनाने की नापाक साजिश का पर्दाफाश होता है। 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तान की ओर से संभावित खतरे को देखते हुए भारतीय सेना ने पंजाब, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती क्षेत्रों में पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।

होशियारपुर से आए इन वीडियो को देखने के बाद हर भारतीय नागरिक गर्व से भारतीय वायुसेना को सैल्यूट करेगा, जिसने अपनी बहादुरी और तकनीकी श्रेष्ठता के दम पर देश को सुरक्षित रखा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post