आजाद युवा संगठन द्वारा नायलॉन धागे के विरोध में जन जागृति रैली, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन gyapan Aajtak24 news


आजाद युवा संगठन द्वारा नायलॉन धागे के विरोध में जन जागृति रैली, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन gyapan Aajtak24 news 

धार - नए साल के पहले दिन आजाद युवा संगठन धार द्वारा नायलॉन धागे के विरोध में जन जागृति रेली का आयोजन किया जिसमें धार नगर के सैकड़ों युवाओं ने भाग लेकर धार के प्रमुख चौराहों पर जनता को संबोधित किया ओर कहा कि नायलॉन धागे से होने वाला हादसा किसी धर्म जाती या राजनीतिक पार्टी को देख कर नहीं होगा यह धागा जीव जंतु व जन सामान्य सब के लिए घातक है और कहा कि हम सब मिल कर प्रण ले अब मोमबत्ती नहीं उठाएंगे इस नायलॉन धागे रूपी समस्या के खिलाफ आवाज उठाएंगे। वहां रेली धार नगर भ्रमण करते हुवे धार कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची जहां पर माननीय कलेक्टर महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा गया ओर मांग की गई कि इस धागे का उपयोग करते पाए जाने पर 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की जाए और जन सामान्य इसके उपयोग की शिकायत प्रशासन को दे सके इसके लिए अधिकारियों के द्वारा शिकायत नंबर जनता को दिया जाए। जिस पर धार तहसीलदार द्वारा नंबर अनुविभागीय अधिकारी श्री रोशनी पाटीदार जी 8889664380 एवं श्री तहसीलदार सर 9407393375 पर जनता उपयोग करने वाले की सूचना देवे और सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान सामने नहीं दी जाएगी ।





Post a Comment

Previous Post Next Post