ग्राम पंचायत बरखेड़ा हसन में हुए भारी भ्रष्टाचार को लेकर सौंपा ज्ञापन gyapan Aajtak24 News |
सीहोर - जिला कांग्रेस के पूर्व महासचिव पंकज शर्मा और ग्राम पंचायत बरखेड़ा हसन के पंच सुरेंद्र लोधी ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर महोदय के नाम संबोधित एक ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर सुधीर कुशवाह को सौंपा । ज्ञापन के माध्यम से नेताद्व्य ने ग्राम पंचायत बरखेड़ा हसन में हुए भारी भ्रष्टाचार से कलेक्टर महोदय को अवगत कराया और इस बारे में सारे सबूत मय बिल के उनको सौंपे । ज्ञापन के साथ लगभग 20 पेज में सबूत जिसमें भ्रष्टाचार की कहानी बयां करते खरीदी के फर्जी/नकली बिल भी शामिल हैं वो भी जिला प्रशासन को सौंपे गए और इन सबूतों के आधार पर दोषी सरपंच और सचिव के खिलाफ कठोर कार्यवाही किए जाने की मांग नेताद्वय ने कलेक्टर महोदय से की । ग्राम पंचायत द्वारा सरपंच और सचिव की मिलीभगत से पौधे खरीदी, नाली निर्माण, पंचायत भवन के जीर्णोद्धार, स्टेशनरी और इंटरनेट, नल जल योजना और पानी की मोटर खरीदने एवं रखरखाव, जल गंगा अभियान, मच्छर की दवा का छिड़काव, स्कूल भवन को तुड़वाकर उसका स्क्रैप बेचने, पेवर ब्लॉक, पीवीसी पाइप लाइन, फॉर सीलिंग, शमशान घाट बाउंड्री वॉल निर्माण, रूम सीलिंग, कचरा वाहन खरीदी, 1 सफाई कर्मी के विरुद्ध 4 सफाई कर्मियों को वेतन भुगतान, मनरेगा, 1 कर्मचारी को 2 जगह से वेतन, गैर कर्मचारी को वेतन का भुगतान करने, वर्तमान सरपंच के भतीजे के करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार के मामले में दोषी पाए जाने पर भी उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई ना होने सहित कई अन्य भ्रष्टाचार के कार्य किए गए हैं जिसके पूरे सबूत सभी बिलों के साथ लगभग 20 पृष्ठों में मंगलवार को पंकज शर्मा और सुरेंद्र लोधी द्वारा जिला प्रशासन को उपलब्ध कराए गए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई तथा कार्यवाही ना होने की दशा में ग्रामीणजनों के साथ मिलकर पंचायत भवन का घेराव करने तथा भ्रष्ट सरपंच और सचिव के विरोध में उग्र आंदोलन करने की चेतावनी नेताद्व्य द्वारा दी गई । साथ ही पंकज शर्मा द्वारा इस मामले में पंच सुरेंद्र लोधी को भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी इस जंग में कांग्रेस पार्टी द्वारा हर संभव मदद दिए जाने का आश्वासन भी दिया गया । पंकज शर्मा ने अंत में कहा कि भाजपा शासन में भ्रष्टाचार ही शिष्टाचार बन गया है और भाजपा समर्थित नेता, कार्यकर्ता और पदाधिकारी शासन की ताकत का दुरुपयोग करते हुए भ्रष्टाचार सहित अन्य कई तरह के अनैतिक कार्यों में मशगूल हैं और सत्ता के मद में उनको किसी का भी कोई भय नहीं है लेकिन कांग्रेस पार्टी बिना डरे और बिना झुके ऐसे लोगों से लड़ती रहेगी और जनता के हित के लिए किसी से भी लोहा लेने से नहीं घबराएगी चाहे कोई कितना ही शक्तिशाली और पहुंच वाला क्यों ना हो ।