पेसा ग्राम सभा के माध्यम से पारंपरिक तरीके हुआ मामलें का निपटारा niptara Aajtak24 News


पेसा ग्राम सभा के माध्यम से पारंपरिक तरीके हुआ मामलें का निपटारा niptara Aajtak24 News

छिन्दवाड़ा - कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जैसवाल के निर्देशन में पेसा ब्लॉकों में गठित ग्रामसभाओं में पेसा जिला समन्वयक श्री कमलेश टेकाम के मार्गदर्शन में पेसा एक्ट नियम के अनुसार गांव के पारंपरिक तरीके से ही छोटे-मोटे मामले जैसे आपसी विवाद, घरेलु विवाद व जमीनी विवाद आदि सभी मामलों का निपटारा ग्राम सभा के माध्यम से ही किया जा रहा है। विकासखंड जुन्नारदेव के ग्राम पंचायत डोडासेमर में दो भाईयों के बीच जमीन विवाद को लेकर पेसा एक्ट के तहत बैठक ली गई। जिसमें श्री मेशराम धुर्वे और श्री मेशलाल धुर्वे के बीच जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में मेशलाल धुर्वे ने थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी। यह मामला पेसा एक्ट ग्राम सभा के पास आया। ग्राम सभा अध्यक्ष के द्वारा ग्राम सभा बुलवाकर दोनों पक्षों को सुना गया और जिसकी गलती थी उसको समझाया गया और दोबारा ऐसी गलती ना हो इस प्रकार से चेतावनी दी गई। दोबारा गलती करने पर ग्राम सभा के द्वारा आर्थिक अर्थ दंड रखा जाएगा ऐसा निर्णय सर्व समिति से लिया गया और बगैर किसी दबाव के आपसी समझौता करवाया गया। समझौते का प्रस्ताव थाने में देकर एफआईआर की कॉपी वापस ले ली गई। दोनों के बीच किसी भी प्रकार का मनमुटाव ना हो इसके लिए आपसी भाईचारा के लिए दोनों ने हाथ मिलाकर गले मिले और हमेशा साथ में अच्छे से रहने के लिए ग्राम सभा को आश्वासन दिया। इस ग्राम सभा में ग्राम सभा अध्यक्ष श्री हरदयाल कुमरे, उपाध्यक्ष सुश्री सरस्वती धुर्वे, पेसा मोबिलाइजर सुश्री शशिकला मर्सकोले व सभी ग्राम सभा के सदस्य उपस्थित थे। 



Post a Comment

Previous Post Next Post