![]() |
बाइक सवार को ट्रक चालक ने रौंदा मौके पर एक की मौत trak chalak ne ronda |
धार - ब्रेकिंग न्यूज़ राजगढ़ से धार की ओर जा रहे बाइक सवार युवक को तिरला फाटे के समीप ट्रक ने रौंदा बताया गया कि बाइक पर तीन लोग सवार थे महिला और बच्ची गंभीर घायल हुए जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए धार जिला अस्पताल भेजा गया और युवक की मौके पर ही मौत हो गई ट्रक चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार डायल 100 की मदद सव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया आज तक24 न्यूज़ पर संदीप पाटीदार की रिपोर्ट
0 Comments