विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ने शोर्य दिवस मनाया rajay ki khabar

 


विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ने शोर्य दिवस मनाया rajay ki khabar 

मंडलेश्वर  -  विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के मंडलेश्वर खंड द्वारा बस स्टैंड पर स्थित श्री हनुमान जी के मंदिर पर शौर्य दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला सह मंत्री जितेंद्र वर्मा, जिला सेवा प्रमुख दीपक सिंह तोमर, जिला गोरक्षा प्रमुख मनोज केवट ने कार्यक्रम की शुरुआत श्री रामजी दरबार, बजरंगबली का पूजन व दीप प्रज्वलित कर की गई। जिला सह मंत्री जितेंद्र वर्मा ने बौद्धिक दिया उन्होंने बताया  6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में स्थित बाबरी मस्जिद को विश्व हिंदू परिषद ,बजरंग दल व कारसेवकों द्वारा तोड़ा गया था। उसी जगह पर आज अयोध्या में श्री रामजी का भव्य मंदिर निर्माण का कार्य हो रहा है। उसकी याद में पूरे देश में विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ता शौर्य दिवस के रूप में मनाते हैं। कार्यकत्ताओं के द्वारा मंदिर पर फूलों से अखंड भारत का चित्र बनाकर दीपकों को प्रज्वलित कर सजाया गया। श्री राम दरबार, श्री हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ, भारत माता व हनुमान जी की आरती की गई। बस स्टैंड पर कार्यकर्ताओं द्वारा पटाखे जलाकर भव्य आतिशबाजी कर *जय जय श्री राम* के नारे लगाए गए कार्यक्रम में विहिप,बजरंग के राकेश वर्मा, दीपक चौहान, खंड अध्यक्ष गजराज सिंह पटेल, पीयूष वर्मा, वरिष्ठ नेता सतीश दादा,  डॉ देवेंद्र पाटीदार, लोकेश केवट, डॉ अमित पाटीदार, विजय पाटीदार, गणेश मामा पाटीदार, अजय, करण शारदे, कुलदीप खेडे, हर्षवर्धन गीते, दीपक राजपूत, नरेंद्र पटेल, रवि शुक्ला ,आकाश सोनी, दीपक ठाकुर एवं समस्त सकल हिंदू समाज उपस्थित रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post