बोरवेल से केबल की चोरी हुई,चोरों के होंसले बुंलद घटना बोधवाडा क्षेत्र की rajya ki khabar

 

बोरवेल से केबल की चोरी हुई,चोरों के होंसले बुंलद घटना बोधवाडा क्षेत्र की rajya ki khabar 

धार - जिले के बोधवाडा इन दिनों क्षेत्र में चोरों के हौसले काफी बुलंद  हैं बोधवाडा मैं चोरों ने बोरवेल से  केबल काटी जिसमें लगभग  6 बोरवेल से केबल की चोरी हुई,चोरों के होंसले बुंलद घटना बोधवाडा क्षेत्र कीसे 7 बोरवेल की केबल काट कर ले जाने की बात सामने आई है। बीती रात चोरों ने लाइट जाने के 2:00 बजे के लगभग बोरवेल से केबल काट कर ले गए जिसमें किसान गजेंद्र पाटीदार ,मुकेश पटेल  ,कृष्णकांत पटेल, सुरेश पाटीदार ,बाबू सिंह सिसोदिया और साथ ही पंचायत के बोरवेल की केबल भी काट कर ले गए। बताया गया की रमेश पाटीदार का मोटर का पंखा  ले गए  जिसकी किमत लगभग 30  हजार के आसपास बताई जा रही है किसान का कहना है कि 60000/70000 हजार रुपए का नुकसान हुआ हे। 




Post a Comment

Previous Post Next Post