बॉलीवुड में धमाल करेगा शहर का कलाकार एडवोकेट परीक्षित शर्मा | Bolly wood main dhamal karega shahar ka kalakar

बॉलीवुड में धमाल करेगा शहर का कलाकार एडवोकेट परीक्षित शर्मा

बॉलीवुड में धमाल करेगा शहर का कलाकार एडवोकेट परीक्षित शर्मा

शाजापुर (मनोज हांडे) - टिक टॉक पर लॉकडाउन में  शॉर्ट वीडियो बनाकर  घरों में बंद जनता, जो उस वक्त कोविड फैलने के कारण  काफी टेंशन में थी , ऐसे में उनका टेंशन दूर करने की ठानी व शहर के एडवोकेट कलाकार  ने टिकटॉक पर अपने शॉर्ट वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करना शुरू कर दिए.. अपनी  बेहतरीन अदाकारी से सभी का   मनोरंजन किया, जो जनता ने भी काफी पसंद भी किया व फिल्मों के डायलॉग की अलग अलग डिमांड आने लगी..  परीक्षित शर्मा जो पेशे से एडवोकेट हैं, जिनका मानना हे कि समय चाहे जैसा भी हो कभी भी टेंशन को अपने ऊपर हावी नहीं होने देना चाहिए...हलाकी कोविड  में इनकी माताजी की भी डेथ हो गई थी...                    अपने द्वारा टिकटोक पर वीडियो बनाकर वायरल करने के कारण उनके वीडियो जैसे तैसे बॉलीवुड तक पहुंच गए..और उनको शहर के एडवोकेट कलाकार  की एक्टिंग के प्रति रुचि व कड़ी मेहनत से खुश होकर इनकी अदाकारी जम गई व राजस्थान के रहने वाले व बॉम्बे के निर्माता एव निर्देशक निर्भय यादव जी ने शहर के कलाकार को एक के बाद एक अपने द्वारा  बनाने वाली 3 (तीन) फिल्मों        (धारा - 3 ) "जो आर्मी पर "आधारित है  (  only - 6 ) जो "किन्नरों की समस्यायों पर है" , और ( हाथ से हाथ मिला)   एक साउथ की "रोमांटिक फिल्म" है,  में अपनी अदाकारी दिखाने का मौका दे दिया.धारा-  3. में एडवोकेट और          only- 6. में, और हाथ से हाथ मिला में खतरनाक खलनायक बनकर धमाल करते नज़र आएंगे..जिनकी शूटिंग दिवाली बाद शुरू होगी.. निर्माता निर्देशक निर्भय यादव को        "बड़ापाव" मूवी बनाने से पहचान मिली...जिससे शहर के कलाकार एडवोकेट परीक्षित शर्मा की किस्मत चमक गई... व भविष्य में बॉलीवुड में जाने का रास्ता साफ हो गया...  इससे पहले वर्ष 2009 में इन्होंने उल्टे अक्षर में (मिरर इमेज) जो कांच में देखने पर अक्षर सीधे दिखाई देते हैं..18 देशों के संविधान को भी लिखकर लिम्का बुक ऑफ वर्ड रिकॉर्ड और यूनिक बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना और शहर का नाम दर्ज किया जा चुका है, इनका रिकॉर्ड अभी भी शहर के परीक्षित शर्मा का ही नाम दर्ज हे..कोई भी आज  तक रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाया है....

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News