जुन्नारदेव विधानसभा से कुछ दूरी पर स्थित लोधेश्वर मंदिर नीमढाना (दमुआ) में विश्वव्यापी कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान | Junnardev vidhansabha se kuch duri pr sthit lodheshwar mandir nimdhana main vishvvyapi corona yoddha ka kiya samman

जुन्नारदेव विधानसभा से कुछ दूरी पर स्थित लोधेश्वर मंदिर नीमढाना (दमुआ) में विश्वव्यापी कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान

जुन्नारदेव विधानसभा से कुछ दूरी पर स्थित लोधेश्वर मंदिर नीमढाना (दमुआ) में विश्वव्यापी कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान

जुन्नारदेव (मनेश साहू) - *दमुआ इकाई के द्वारा सम्मान समारोह का हुआ समापन*

*मध्य प्रदेश मीडिया संघ ने किया पत्रकारों का सम्मान*

*कोरोना योद्धा के रूप में सामने आए समाजसेवी और शासकीय सेवकों का भी हुआ सम्मान*

*दमुआ ग्रामीण अंचलों के छोटे बड़े पत्रकारों के साथ तहसील और जिला स्तर के पत्रकार भी हुए सम्मानित*

*विश्व के प्रथम पत्रकार के रूप में अग्रणी देव ऋषि नारद और विद्या की देवी मां सरस्वती की वंदना उपरांत प्रारंभ हुआ कार्यक्रम*

*दमुआ,जुन्नारदेव, नवेगांव छिंदवाड़ा, सोसर, अमरवाड़ा, हर्रई मुखेड़े, नगर मीडिया संघ के पत्रकार हुए सम्मानित*

*कार्यक्रम को सफल बनाने में मध्य प्रदेश मीडिया संघ के दमुआ *ब्लॉक अध्यक्ष चेतन मिश्रा , रिंकी संदीप साहू, अशोक ढोने, प्रदीप कुमार विश्वकर्मा, रामराव झरबड़े, सतीश यदुवंशी, जिब्राइल खान,,  आदि पत्रकारों की उपस्थिति में मध्य प्रदेश मीडिया संघ सम्मान समारोह का आयोजन संपन्न किया गया*

जुन्नारदेव विधानसभा से कुछ दूरी पर स्थित लोधेश्वर मंदिर नीमढाना (दमुआ)में विश्वव्यापी कोरोना के दौरान लगातार कोरोना योद्धा के रूप में सामने आकर लोगों की मदद करने वाले समाजसेवी संगठनों केक्ष साथ-साथ शासकीय सेवक जिन्होंने कोरोना महामारी के दौर में निस्वार्थ लोगों की सहायता की और स्वयं आगे आकर दूसरों को इस महामारी के कठिन दौर में अनेकों सुविधाएं पहुंचाई ऐसे कोरोना योद्धाओं का सम्मान *मध्य प्रदेश मीडिया संघ दमुआ इकाई* द्वारा किया गया इस दौरान पत्रकारिता जगत में कोरोना महामारी काल में लगातार अपनी जान जोखिम में डालकर समाज को आईना दिखाने वाले और कोरोना महामारी काल में लोगों की निस्वार्थ सेवा करने वाले ग्रामीण नगरी सहित जिला स्तर के पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ *देव ऋषि नारद एवं माता सरस्वती के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन अर्चन* के साथ प्रारंभ किया गया 

करने के उपरांत अतिथियों का स्वागत सत्कार कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया *कार्यक्रम मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश मीडिया संघ* के प्रदेश अध्यक्ष *जयवंत ठाकरे*

*जिला अध्यक्ष गया प्रसाद सोनी, उपाध्यक्ष यूनिस कुरेशी ,मीडिया संघ *जिला प्रभारी मनेश साहू* उपस्थित रहे जिनका स्वागत सत्कार मध्य प्रदेश मीडिया संघ के समस्त पदाधिकारियों और सदस्यों द्वारा किया गया कार्यक्रम के दौरान मध्य प्रदेश मीडिया संघ के समस्त पत्रकारों का सम्मान स्मृति चिन्ह देकर अतिथियों द्वारा किया गया इसके उपरांत विभिन्न समाजसेवी संगठनों और शासकीय सेवक जिन्होंने कोरोना महामारी के दौरान अपनी सेवाएं निस्वार्थ रूप से समाज हित में भी उन्हें भी मध्य प्रदेश मीडिया संघ के बैनर तले अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया

*दमुआ,जुन्नारदेव, नवेगांव छिंदवाड़ा, सोसर, अमरवाड़ा, हर्रई मुखेड़े, नगर मीडिया संघ के पत्रकार हुए सम्मानित* मध्य प्रदेश मीडिया संघ के बैनर तले दमुआ की पत्रकारिता में लगातार अपनी निस्वार्थ सेवा भाव से लोगों को जागरूक करते हुए समाज हित एवं जनहित में अग्रणी भूमिका निभाने वाले कलाकारों को भी अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया मध्य प्रदेश मीडिया संघ दमुआ इकाई से  पत्रकारों के द्वारा मंच पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम के दौरान उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधियों समाज सेवी संगठनों शासकीय सेवकों सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए पत्रकारों के प्रति मध्य प्रदेश मीडिया संघ के जिला अध्यक्ष गया प्रसाद सोनी द्वारा आभार व्यक्त किया गया कार्यक्रम के दौरान   कार्यक्रम को सफल बनाने में मध्य प्रदेश मीडिया संघ के दमुआ *ब्लॉक अध्यक्ष चेतन मिश्रा , रिंकी संदीप साहू, अशोक ढोने, प्रदीप कुमार विश्वकर्मा, रामराव झरबड़े, सतीश यदुवंशी, जिब्राइल खान,, 

मंच संचालन प्रदीप विश्वकर्मा एवं विशेष सहयोगी में मनेश साहू द्वारा किया गया।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News