जयेश ने किया गौरान्वित | Jayesh ne kiya goranvit

जयेश ने किया गौरान्वित

जयेश ने किया गौरान्वित

धामनोद (मुकेश सोडानी) - समीप नान्द्रा ग्राम एंव झाकरुड के भांजे हेमंत कटारिया के सुपुत्र  जयेश कटारिया का प्लेसमेंट ड्रीम 11 (क्रिकेट फैंटसी स्पोर्ट्स लीग) में सालाना 35 लाख पर हुआ है । यह सबके लिए हर्ष का मौका है ।

जयेश पाटीदार का पिछले वर्ष गेट एग्जाम (आल इंडिया रैंक ~ 312) के माध्यम से आई.आई.टी कानपुर में एम.टेक. कंप्यूटर साइंस के लिए चयन हुआ था । उसके ओर माता-पिता के परिश्रम का फल इस स्वरूप मिला । इस खुशी के मौके पर मामा परिवार ने भी  जयेश का सम्मान किया और मिठाई बांटी गई ।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

यहां मौजूद सभी पन्नालाल मुकाती , महादेव मुकाती ,सुभाष मुकाती , महेश मुकाती ,जितेन्द्र मुकाती, राधेश्याम जी कलोला, राधेश्याम गाड्डया , मोहन कलोला , प्रताप सिंह सोलंकी , अनोकचंद जिराती , गोपाल बाजारिया ,सावन मुकाती , भगवान साद आदि ग्रामीण वाशियो ने हर्ष जताया और उज्जवल भविष्य की कामना की।

Post a Comment

Previous Post Next Post