प्रधानमंत्री श्री मोदीजी के जन्मदिन पर नमो वैक्सीन के लिए अभियान चलाया
राजगढ़/धार (कैलाश पटेल) - देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रजी मोदी के जन्मदिन पर जिला अध्यक्ष श्री राजीवजी यादव के निर्देश पर सरदारपुर विधानसभा प्रभारी व सांसद प्रतिनिधि श्री डॉ बलबहादुरसिंह जी राठौर के मार्गदर्शन में जिला भाजपा मंन्त्री श्री संजय बघेल, भाजपा महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष श्रीमती हेमलता नरेश मामा, नप पूर्व उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र मूणत,भाजपा नेता निलेश सोनी, अटल सेना अध्यक्ष पप्पू भूरिया,समाजसेवी दिलीप फरबदा,उज्ज्वल भारत अभियान जिला अध्यक्ष गौरव सराफ,बूथ अध्यक्ष करण निनामा, गणेश निनामा,कालूसिंह मेढ़ा, बाबूभाई बघेल सहित कार्यकर्ताओ ने पुलिस थाना के पीछे टोड़ी में नमो वैक्सीन के लिए घर-घर जाकर पीले चावल रखकर आमजन को कोविड वैक्सीन लगाने के लिए सेंटर पर भेजा।
साथ ही प्रत्येक घर पर पीले चावल रखकर वैक्सीन लगाने का आग्रह किया।और आमजन को वैक्सीन को लेकर जाग्रत किया।
जो व्यक्ति वेक्सिनेशन से छूटे हुए थे उनको तत्काल वेक्सिनेशन सेंटर पर भिजवाया।
सभी ने प्रधानमंत्री श्री मोदीजी के जन्मदिन की बधाईयां भी थी।
0 Comments