लाबरिया में मोदी जी का जन्मदिन मनाया | Labriya main modi ji ka janmdin manaya

लाबरिया में मोदी जी का जन्मदिन मनाया

लाबरिया में मोदी जी का जन्मदिन मनाया

लाबरिया (कैलाश पटेल) - आज दिनांक 17 सितंबर  को लाबरिया मैं भाजपा कार्यकर्ता द्वारा मोदी जी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता द्वारा  हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया व अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित किया गया व स्वच्छता अभियान भी चलाया गया इस अवसर पर ग्राम पंचायत लाबरिया के सरपंच नंदराम मेडा भाजपा मंडल राजोद लाबरिया के मंडल मंत्री सुखदेव कुमावत संघ की ओर से रामाजी सिद्धर राधेश्याम मारू भाजपा कार्यकर्ता कैलाश पटेल राजू खींची राकेश जैन दीपक पवार मोदी जी को अपना भगवान मानने वाले मदन चौधरी भगवत मिस्त्री पूर्व सरपंच रमेश ओसारी महेंद्र मारू आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post