डीईआईसी द्वारा लगभग 200 बच्चों की नि:शुल्क सर्जरी कर कटे-फटे होंठ व तालू ठीक किये गये | DIC dvara lagbhag 200 bachcho ki nishulk surgery kr kate fate

डीईआईसी द्वारा लगभग 200 बच्चों की नि:शुल्क सर्जरी कर कटे-फटे होंठ व तालू ठीक किये गये

डीईआईसी द्वारा लगभग 200 बच्चों की नि:शुल्क सर्जरी कर कटे-फटे होंठ व तालू ठीक किये गये

रीवा - हर माँ बाप चाहते हैं कि उनका बच्चा स्वस्थ्य रहे और सुंदर दिखे। बैकुण्ठपुर रीवा के सहनाज अपने माँ का लाडला पर चेहरे का कटा होंठ फटा तालू उसकी सुन्दरता मे आडे आ रहा था। उसके माँ एवं पिता बच्चे को लेकर परेशान थेे कि कैसे बच्चे का चेहरा सुन्दर हो जाये। वह जिला अस्पताल रीवा आये थे जहां उन्हें रजिस्टेशन कर एवं परामर्श देकर बच्चे को वजन बढाने के लिए आवश्यक सलाह दी गयी एवं प्रतिमाह फालोअप करते रहने के लिए कहा बच्चे का वजन 5 किलो होते ही उसका लाहोटी हास्पिटल भोपाल मे निःशुल्क सफलता पूवर्क सजर्री करा दी गई आज उसके माता पिता बेहद खुश है बच्चा सामान्य जीवन जी रहा है। अब उसके चेहरे को देखकर लगता ही नही कि कभी बच्चे के चेहरे मे होठ कटा था। सहनाज का चेहरा खूबसूरती होने से माँ के चेहरे में प्रसन्नता दिख रही है।  कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के मार्गदर्शन में डीईआईसी द्वारा लगभग 200 बच्चों की नि:शुल्क सर्जरी की जाकर उनके कटे फटे होंठ व तालू ठीक किये गये हैं। यदि कोई भी बच्चा जन्म से विकृत दिखे तो उसे तत्काल डीआईसी जिला चिकित्सालय लाये जहां से उसका नि:शुल्क उपचार/सर्जरी की व्यवस्था करायी जायेगी।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News