विधुत विभाग का हल्ला बोल अभियान से नवादा बाग में मंचा हड़कम्प | Vidhyut vibhag ka halla bol abhiyan se navada bag main macha hadkamp

विधुत विभाग का हल्ला बोल अभियान से नवादा बाग में मंचा हड़कम्प

अवैध कनेक्शन धारी साथ ही बकाया राशि बालो के घरों में पसरा अंधेरे का सन्नाटा टीम ने की कार्यवाही

विधुत विभाग का हल्ला बोल अभियान से नवादा बाग में मंचा हड़कम्प

भिंड (मधुर कटारे) - भिण्ड शहर के नवादा बाग कालोनी में आये दिन विधुत सप्लाई की परेसानी साथ ही विजली के संकट से जूझ रहे लोगो के द्वारा मुख्यमंत्री निवारण शिकायत पोर्टल 181 पर काफी शिकायते पेंडिंग पड़ी है जिंसको लेकर विजली विभाग के अधिकारी काफी परेसान भी नजर आ रहे थे ,एक तरफ बिजली सप्लाई का फीटर नुकसान में जा रहा था एक एक घण्टे में ट्रिप होकर लाइन बन्द होना काफी दिनों से चल रहा था जब की नवादा बाग में कनेक्शन धारियों की अपेक्षा बिजली के ट्रांसफार्मर सबसे अधिक है फिर भी बिजली की खफत अधिक होने के कारण वरिष्ट अधिकारी डी.ई. शुभम चौधरी ,असिस्टेंड ए. ई. आशुतोष जे. ई.  अरुण कुमार सैनी के द्वारा उपभोक्ताओं की समस्या के निराकरण के लिए मीटिंग की गई । 

मीटिंग में बकाया राशि बाले ओर अवैध कनेक्शन धारियों की लिस्ट तैयार कर प्रतिवेदन जिला कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस को सौपा गया जिस पर बिजली विभाग और जिला कलेक्टर की मीटिंग हुई उस मीटिंग में कटिया हटाओ बकाया राशि निल करो प्रत्येक घरों में उचित बिल पहुचे उसके लिए मीटर लगाए जाएं इसकी पहल अभियान के रूप में आज नवादा बाग बार्ड क्रमांक 01 02 से हुई है ।बिभाग के अधिकारियों के साथ पुलिस के वरिष्ट अधिकारी हेड क्वाटर  dsp मोती लाल कुशवाह मय फोर्स के साथ रहे ,बिजली विभाग के कर्मचारी मीटर रीडर ठेकेदारों की टीम भी साथ थी वरिष्ट अधिकारियों ने स्वयं उन मकानों के कनेक्शन कटवाए जिन मकान स्वामियों पर 50 हजार से अधिक का बिल बकाया था साथ ही कटिया डाल कर विधुत चोरी कर रहे लोगो के खिलाफ बिजली विभाग ने केश भी बनाये सुबह 9 बजे से ही विजली विभाग का हल्ला बोल अभियान चलता नजर आया ,अधिकारियों के द्वारा बकाया राशि जमा की जाए और जिन घरों में मीटर नही है उनके कनेक्शन हो सके इसके लिए यह अभियान चलाया गया है । इस अभियान से अब  बिधुत सप्लाई में भी सुधार होगा साथ ही बिजली विभाग के हो रहे नुकसान पर भी अंकुश लगेगा मुख्यमंत्री शिकायत केंद्र में पड़ी शिकायतों का भी निराकरण होगा ।

विधुत विभाग का हल्ला बोल अभियान से नवादा बाग में मंचा हड़कम्प

बकाया राशि बाले विधुत विल अवश्य अदा करे अन्यथा आप को भी इस संकट से गुजरना पड़ सकता है ।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News