स्वास्थ्य कर्मचारियों का स्वागत कर सामग्री की भेंट
केसुर (अनिल परमार) - स्वास्थ्य केंद्र पर बुधवारb को शिक्षकों द्वारा राशि एकत्रित कर मरीजों के बैठने के लिए कुर्सियां तथा इलाज के लिए 3 फोल्ड बेड सीड स्क्रीन दिया गया। साथ ही स्टॉक के सभी लोगों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया।
प्राचार्य मनोहरदास महंत ने कहा कि क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के दौर में भी यहां का स्टॉप बेहद सजग रहा उन्होंने हर मरीजों का बेहतर तरीके से इलाज कर क्षेत्र को बेहतर सेवाएं दी है। शिक्षक मणिशंकर परमार ने कहा कि स्टाफ की सजगता की वजह से ही अनेक लोगों की यहां पर जान बची है ।
उपरोक्त सामग्री प्राचार्य मनोहर दास महंत ,शिक्षक सुरेंद्र सिंह सिसोदिया, मणिशंकर परमार ,महेंद्र परमार, विनोद विश्वकर्मा, संजय सोलंकी ,सुनील परमार ,आनंद वर्मा, जगदीश पांचाल आदि ने मिलकर राशि एकत्रित की व स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों के बैठने के लिए कुर्सियां तथा इलाज के लिए 3 फोल्ड बेड सिट स्क्रीन की व्यवस्था की ताकि मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आए केसर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इंदौर उज्जैन एवं धार जिले के मरीज आते हैं एवं इस महामारी में तीनों जिलों को मरीजों को भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सुर से लागू हुआ शिक्षक संघ केसूर पत्रकार संघ ने डॉ आरसी कलास एवं पूरे स्टाफ का स्वागत किया आभार शिक्षक जगदीश पांचाल ने माना।