माझी समाज का धरना नगर पालिका में 12 बजे से
धार (गणेश खेर) - मत्स्योधग्य सहकारी संथा मर्यादित माझी समाज नोगाव के दुवारा नगर पालिका धार में धरना दिया जाएगा कारण न ग पा धार pic को मसत्य विभाग ने पत्र लिख कर अनुशंसा मांगी थी कि वह मसत्य विभाग के पत्र का जवाब दे आज आज दिनाक तक कोई कार्यवाही नही हुई है जिससे माझी समाज के जीवन यापन का सवाल है मुझ सागर तालाब ही जीविका का मूल साधन है अधिकतर लोग BPL कॉर्ड धारक है 500 परिवार की रोजी रोटी का सवाल है इस वजह से आज अनिश्चित धरना दिया जाएगा। माननीय कलेक्टर मोहदय को भी संज्ञान में लाया गया है आवेदन के माध्यम से।
Tags
dhar city