गंधवानी पुलिस को मिली बड़ी सफलता | Gandhwani police ko mili badi safalta

गंधवानी पुलिस को मिली बड़ी सफलता

थाना गंधवानी मैं विगत 3 वर्षों पूर्व ग्राम भूतिया पुरा नजरू सरपंच की षड्यंत्र पूर्वक एकमत होकर गांव भूतिया पुरा के लोग द्वारा तीर मार कर हत्या कर दी थी

थाना गंधवानी अपराध क्र 371।18 धारा,147,148,149,109,120 बी 302 भादवी के फरार प्रत्येक आरोपियों पर इनाम घोषित है

गंधवानी पुलिस को मिली बड़ी सफलता

गंधवानी (महेश सिसोदिया) - धार जिला में चोरी लूट डकैती हत्या की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं लंबे समय से चोरी लूट ने श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय धार श्री देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन में धार जिले के समस्त अनु विभागीय अधिकारी पुलिस नगर पुलिस अधीक्षक समस्त थाना प्रभारियों को लगाया गया था इस श्रीमान अनु विभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग मनावर श्री करण सिंह रावत के मार्गदर्शन में गंधवानी थाना प्रभारी जय राम सोलंकी द्वारा उप निरीक्षक एम टी बैग हमारा फोर्स प्र आर 154 संजय राव,आर  64 रामकिशोर मिश्रा आर 1061 आत्माराम आर 638 ललित कुमरावत को थाने के गंभीर सनसनी खेज अपराध क्र 371,18,धारा147,148, 149,109,120,बी  भादवी के फरार आरोपियों की धडपकड हेतु भेजा गया जिस पर उप निरीक्षक एम टी बैग द्वारा हमराह हो फोर्स के फरार आरोपियों की पतारसी मैं जीराबाद पहुंचे जहां मुखबीर सूचना पर विश्वास करते फरार आरोपी धुरजिया व  महेश के हडंत्या राजकोट गुजरात होने की सूचना मिली जिस पर उनि  एम टी बैग हमराह  फोर्स प्राइवेट वहां के हडंत्या राजकोट गुजरात पहुंच कर थाना गंधवानी के उक्त अपराध में फरार चल रहे आरोपियों की पतारसी करते हैं दोनों फरार आरोपियों धुरजिया पिता भीम सिंह जाति भील उम्र 48 साल निवासी बलवारी भूतिया पुरा व महेश पिता ईडू जाति भील उम्र 28 साल निवासी बलवारी भूतिया पुरा की हमराही फोर्स की मदद से घेराबंदी कर इकबाल के खेत से पकड़ा

गंधवानी पुलिस को मिली बड़ी सफलता

उक्त फरार आरोपियों की धड़ पकड़ में उप निरीक्षक एम टी बैग प्र आर संजय राव आर रामकिशोर मिश्रा आर आत्माराम आर ललित कुमावत आर किशन महिला आर शालू का सराहनीय योगदान रहा

Post a Comment

Previous Post Next Post