फुटतालाब 9 वा दिन आस्थाओं के महाकुंभ में पहुँचे श्रद्धालु | Fut talab 9 va din aasthao ke mahakumbh main oahuche

फुटतालाब 9 वा दिन आस्थाओं के महाकुंभ में पहुँचे श्रद्धालु

फुटतालाब 9 वा दिन आस्थाओं के महाकुंभ  में पहुँचे श्रद्धालु

खचाखच भरे गरबा पंडाल में एक साथ हजारो लोगो ने खेला गरबा

शहनाज अख्तर को सुनने गुजरात और राजस्थान केँ साथ प्रदेश के भी कई जिलों से आएँ लोग

स्थानीय ग्रुप ने गरबो केँ माध्यम से बेटी बचाने का संदेश दिया

कई लोगो को जगह नही मिलने पर श्रीजैंन ने माँगी क्षमा

फुटतालाब 9 वा दिन आस्थाओं के महाकुंभ  में पहुँचे श्रद्धालु

मेघनगर (जियाउल हक़ क़ादरी) - मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थस्थल फुटतालाब के  श्रीवनेश्वर मारुती नंदन हनुमान मंदिर पर मध्यप्रदेश का सबसे लोकप्रिय नवरात्री महोत्सव में 9 दिन में डेढ़ लाख  से अधिक लोगो ने आस्थाओं केँ महाकुंभ भक्ति का स्नान किया l एक जैसी वेशभूषाओं में बाहर के कलाकारो के साथ स्थानीय ग्रामीण मंडल और क्षेत्र की माताओं बहनों ने गरबा खेलकर माँ की भक्ति का कभी न भुलनें वाला दृश्य उकेर दिया l बड़ौदा के ग्रुप ने अतिशबाजी क़े साथ गरबा कर अतिथियों का स्वागत किया l स्थानीय ग्रुपो ने बेटी बचाने और पढ़ाने का संदेश देकर लोगो ने बेटी को भी बेटे जैसा स्नेह देने का आग्रह किया  , वही बाहर से आये कलाकारो द्वारा देश के प्रति प्रेम जगाने के लिए देश केँ तिरंगे झंडे का महत्व बताया l  हजारों लोगों केँ हॄदय में बसे फ़ूटतालाब केँ इस नवरात्री महोत्सव की लोकप्रियता का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि   नवरात्री के 9 वे दिन यहाँ के पहुँच मार्ग पर चारों  ओर श्रद्धालुओं    का जाम लग गया l  शहनाज अख्तर को सुनने  गुजरात और राजस्थान केँ साथ प्रदेश के भी कई जिलों से लोग फ़ूटतालाब पहुँचें....l  पूरे अनुशासन केँ साथ हज़ारों लोगो ने एक साथ मंत्रमुग्ध होकर गरबों कों निहारा l  श्रीजैन और परिवार ने आयोजन समिति केँ सदस्यों और मंदिर केँ महंत श्रीमुकेशदास जी महाराज और विद्वान पंडितों के मिलकर मंत्रोच्चार के साथ पूर्णाहुति की l 

फुटतालाब 9 वा दिन आस्थाओं के महाकुंभ  में पहुँचे श्रद्धालु

आयोजन को देखने के लिए भी  गुजरात , राजस्थान के साथ मध्यप्रदेश के भी कई जिलों के लोग आयोजन स्थल पर पहुँचे  l  फुटतालाब में आयोजित आस्थाओं के महाकुंभ में श्रद्धा के साथ पहुँच रहे लोग यहाँ आकर मंत्रमुग्ध होते दिखाई दिए l   पुरे वर्ष जिले और ग्रामो के लोगो के साथ जिले के जनप्रतिनिधियों को इस आयोजन की प्रतीक्षा  रहती हैं l  हजारो लोग पलके बिछायें इस आयोजन को लेकर उत्साहित रहते है l पिछले 10 वर्षों से ये  आयोजन कर रहे  प्रदेश के मूर्धन्य समाज सेवी श्री सुरेशचन्द्र पूरणमल जैन ने कहा की   प्रतिवर्ष श्री राम भक्त हनुमान की कृपा से आयोजित होने वाले यहाँ के धार्मिक कार्यक्रमों को लेकर मिल रही असंख्य अनुसाशित प्रतिध्वनियों के आगे हम नतमस्तक हैं  l आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य और कार्यक्रम के आयोजक प्रदेश के समाजसेवी श्री सुरेशचंद्र पूरणमल जैन और राजेश रिंकू जैन ने कई लोगो को बैठने का स्थान नही दे पाने के लिए क्षमा भी माँगी l 


देर रात तक पहुँचतें रहे श्रद्धालु

आयोजन की प्रसिद्धि सुनकर देर रात तक दूर दूर से माँ केँ भक्त श्रीवनेश्वर मारुती नंदन गरबा महोउत्सव  में पहुँचतें रहे  l जिलेवासियों के साथ हजारो ग्रामीणों का उत्साह इतना चरम पर था  की  आयोजन के अंतिम 5 दिनों में   चारों तरफ के पहुँच मार्गों पर जाम लग गया l  मेघनगर से 5 की मी दूर प्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री वनेश्वर मारुती नंदन हनुमान मंदिर पर होने वाले गरबा महौत्सव में  हजारो माताओं बहनों ने माँ की स्तुति में गरबा कर  आस्थाओं के महाकुंभ में श्रद्धा के साथ स्नान किया  l पुरे वर्ष जिले और ग्रामो के लोगो के साथ पूरे प्रदेश  को इस आयोजन की प्रतीक्षा  रहती हैं l  हजारो लोग पलके बिछायें इस आयोजन को लेकर उत्साहित रहते है l आयोजन का प्रमुख उधेश्य भारत की धार्मिक संस्कृति को मजबूत करने के साथ साथ स्थानीय प्रतिभाओं को निखारना भी है ताकि जिले की   प्रतिभाओ की भी प्रदेश स्तर पर धमक हो , पहचान हो l नगर से लेकर आयोजन स्थल तक विधुत की रंगबिरंगी रौशनी और भूतभावन भगवान भोलेनाथ की झाँकी  बरबस ही सभी को मोहित करती रही  l मंदिर प्रागंण में भी जगमगाती रोशनी धर्म के साथ कला के अनूठे रंगों को चारो और बिखेर रही है l युवा समाजसेवी रिंकू जैन ने कहा कि ये आयोजन दुर्लभ होने केँ साथ साथ भारत की विश्व स्तर पर चमकती धार्मिक संस्कृति का स्थाई परिचायक बन गया है l श्री जैन के धर्मपत्नी श्रीमती सीमा जैन , जैकी और रिंकू जैन    पूजा जैन , जूही जैन , अंतिमबाला जैन , बिन्नी जैन , पूर्वा जैन रिनिष और तानिष जैन  ने भी शहनाज अख्तर का स्वागत कर पंडाल में गरबा कर माँ की आराधना की l

Post a Comment

0 Comments