100 नम्बर पुलिस वाहन का सराहनीय कार्य, घायल व्यक्ति को पहुंचाया अस्पताल

100 नम्बर पुलिस वाहन का सराहनीय कार्य, घायल व्यक्ति को पहुंचाया अस्पताल  

100 नम्बर पुलिस वाहन का सराहनीय कार्य, घायल व्यक्ति को पहुंचाया अस्पताल

सौसंर/छिन्दवाडा (गयाप्रसाद सोनी) - मध्यप्रदेश सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना डायल 100 नंबर  द्वारा  कई लोगों की जिंदगी बचाई जा रही है ,अक्सर देखा गया कि  सौसर  सातनुर रोड पर वाहनों की आवाजाही अधिक होती है कई श्रद्धालु भक्त प्रसिद्ध श्री चमत्कारी जामसावली मंदिर दर्शन हेतु आते हैं, इसलिए वाहनों की लंबी कतार मेन रहती है, लेकिन लोधीखेड़ा पुलिस डायल 100 नंबर वाहन हमेशा रेमंड चौंक पर तत्पर रहता है, जिससे अभी तक कईयों आम जनता की जिंदगी बचाई गई है, जाने अनजाने में अचानक हुए एक्सीडेंट  की जानकारी जैसे ही सो नंबर वाहन चालक को मिलती है, तुरंत ही पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचा कर  उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं,  अगर पारिवारिक विवाद,लड़ाई झगड़े, या अवैध गौ तस्करी अवैध कारोबार पर काफी विराम लगा हुआ है, अब जनता को 100 नंबर भुलाना आसान हुआ, और अक्सर  देखा गया कि कोई बड़े झगड़े होने से पहले ही सो नंबर वाहन पहुंचकर झगड़े को भी शांत करने का कार्य सराहनीय रूप से कर रहे हैं।

100 नम्बर पुलिस वाहन का सराहनीय कार्य, घायल व्यक्ति को पहुंचाया अस्पताल

आज लोधीखेड़ा पुलिस 100 नंबर डायल वाहन पायलट को सूचना मिली एफआरबी 14 थाना लोधीखेडा जिला छिंदवाड़ा भोपाल कंट्रोल रूम से एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर तत्काल रवाना होकर मौके पर पहुंच जहां एक व्यक्ति मोटरसाइकिल सवार बारिश के कारण सड़क पर फिसल कर गिर गया था जिसके सर पर चोट लगी हुई थी किसको हंड्रेड डायल में बैठाकर तत्काल सरकारी हॉस्पिटल सौसर मैं भर्ती कराया घायल व्यक्ति ने अपना नाम निखिल पिता दादा राव डोंगरे निवासी बोरगांव हनुमान मंदिर के पीछे बताएं, इसके परिवार वाले को सूचना दे दी गई थी जो हॉस्पिटल पहुंच गए थे स्टाफ 1003 वासुदेव पायलट दिलीप पालेवर इवेंट आईडी 100 नंबर पायलट के सराहनीय कार्य क्षेत्र की जनता भी उनकी प्रशंसा कर रही है। ,

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News