बडवानी - बडवानी जिले के बावनगजा तीर्थ स्थल पर कम्पूटर बाबा ने पहुच कर वहा के ट्रस्टियो से चर्चा की जिस दौरान काफी संख्या में भक्त मोजूद रहे | वहा के ट्रस्टियो ने कम्पूटर बाबा को तीर्थ स्थल तक पहुच मार्ग की खस्ता हाल स्थिति से अवगत कराते हुए शीघ्र मार्ग के निर्माण की मांग रखी है | बाबा द्वारा इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी मंत्री डॉ. विजय लक्ष्मी साधो से अवगत करने का आश्वासन दिया है |
बडवानी जिले के बावन गजा पहुचे कंप्यूटर बाबा| badwani ke bavn gaja me camputer baba
byAajtak 24
-
0