कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त श्री नंदकिशोर जी वर्मा का राजस्थान प्रवास पर कई मंचों ने स्वागत किया kiya Aajtak24 News |
पीथमपुर - मध्य प्रदेश कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त श्री नंदकिशोर जी वर्मा राजस्थान के तीन दिवसीय प्रवास पर सेन समाज के कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए गए हैं गए। प्रवास पर भगवान श्री नाथ जी के दर्शन कर का देश की तरक्की, प्रदेश की उन्नति अमन शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की। राजस्थान के प्रवास के दौरान कई मंचों से सेन समाज के लोगों द्वारा एवं ईस्ट मित्रों द्वारा फूल मालाओं से स्वागत सत्कार किया। भगवान सांवरिया सांवलिया सेठ के दर्शन किए।सांवरिया ट्रस्ट के अधिकारियों ने स्वागत कर प्रसाद भेंट किया। साथ भोला सेन दवाना वाले सूर्य प्रकाश सेन, नट्टू भैया इंदौर ,दिलीप सेन इंदौर भैरव सिंह भीलवाड़ा वाले, वीरेंद्र राजपूत भी साथ थे।
Tags
Dhar