धमतरी पुलिस ने जुआ खेलते 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 3130 रुपये और 52 ताश पत्ते जब्त Dhamtari police arrested 4 gambling accused, seized Rs 3130 and 52 playing cards.

धमतरी पुलिस ने जुआ खेलते 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 3130 रुपये और 52 ताश पत्ते जब्त Dhamtari police arrested 4 gambling accused, seized Rs 3130 and 52 playing cards.

 धमतरी -  थाना भखारा क्षेत्र के ग्राम पचपेड़ी पन्ना तालाब के पास पुलिस ने जुआ खेलते हुए चार जुआरियों को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में पुलिस ने उनके कब्जे से 3130 रुपये नगद और 52 पत्ते ताश की भी जब्ती की।

थाना प्रभारी भखारा को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम पचपेड़ी पन्ना तालाब के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और चार जुआरों को रंगे हाथ पकड़ा। कुछ अन्य आरोपी पुलिस को देखकर भाग गए।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम हैं:

  1. महेश्वर साहू (24 वर्ष)
  2. प्रकाश कुमार साहू (27 वर्ष)
  3. युवराज साहू (28 वर्ष)
  4. सोनसाय साहू (28 वर्ष)

सभी आरोपी ग्राम पचपेड़ी के निवासी हैं। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना भखारा में धारा 3(2) जुआ एक्ट के तहत वैधानिक कार्रवाई की गई है।

इस कार्रवाई में थाना भखारा के प्रआर. खिनेश साहू, त्रिलोकी बघेल, आरक्षक खुमान लाल साहू, हेमराज नेताम और ईश्वर साहू का विशेष योगदान रहा।

धमतरी पुलिस की यह कार्रवाई जुआ, सट्टा और अन्य अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Post a Comment

Previous Post Next Post