पुलिस की सफल कार्रवाई में लूट के आदतन अपराधी गिरफ्तार giraftar Aajtak24 News

 

 

पुलिस की सफल कार्रवाई में लूट के आदतन अपराधी गिरफ्तार giraftar Aajtak24 News

रायपुर - पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष सिंह के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चित श्री दौलत राम पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन लाल पाटले तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश देवांगन के पर्यवेक्षण मे संपत्ति संबंधी अपराधो  पर अकुंश लगाने हेतू चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत थाना पुरानी बस्ती पुलिस के कार्य से लूट की घटना को अंजाम देने वाले आदतन अपराधियों  को गिरफतार करने मे सफलता प्राप्त हुई। संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है किः- दिनांक 01.09.2024 को पार्थी संकल्प वर्मा पिता श्री नारायण प्रसाद वर्मा उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम पाटन थाना पाटन जिला दुर्ग हाल पता = खो खो पारा जितेंद्र प्रोविजन स्टोर के पास थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर छत्तीसगढ़  थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 01,09,2024  के रात्रि को वॉल फोर्ट सिटी ऑफिस से काम करने के बाद कार को चलते हुए घर जा रहा था साथ में उसका मामा संतोष नायक भी था रात्रि 1:30 बजे बंधवा पारा में पहुंचा था वहां चौक में कुछ व्यक्ति खड़े थे जिसे देखकर हॉर्न बजाया साइड नहीं देने पर का रोक दिया वहीं पर खड़ा बाबू नाम का लड़का बिना किसी वजह के मां-बहन की गंदी-गंदी गाली गलौज करने लगा मना करने पर अपने घर जाकर अपनी बहन मुस्सु ,छोटी,जीजा जावेद को बुला लाया सभी एक राय होकर गंदी-गंदी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दिए वही  छोटी ने अपने हाथ में रखे मिर्ची पाउडर को इन दोनों के ऊपर डाल दिए तथा बाबू और जावेद हाथ मुक्का डंडा से मारपीट किए जिसे प्रार्थी के कमर, सिर ,बाएं हाथ ,बाएं जांघ व उनके मामा संतोष के सिर, पेट, बाया हाथ, बाया पैर,कंधा में चोट लगा, डंडे से कार के पीछे साइड का कांच,बाएं साइड के पीछे कांच को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिए तथा इसके व संतोष के गले मैं पहने सोने का चैन तथा इसकी कमीज के सामने जेब में रखा ₹10000 लूट ली, कि रिपोर्ट पर थाना पुरानी बस्ती में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया! विवेचना दौरान आरोपीगन का पता तलाश किया गया व थाना क्षेत्र में मुखबिर लगाई गई। आरोपीगण गिरफ्तारी के भय से घटना दिनांक से सकुनत से फरार था। आरोपियों के काल डिटेल व थाना पुरानी बस्ती पुलिस के अथक मेहनत व प्रयास से आरोपी गण को मौदहा पारा से पकड़कर थाना लाया गया आरोपीगण के कब्जे से लूट की गई मसरूका 2 सोने का चैन व नगदी ₹5000 बरामद कर आरोपियों के विरुद्ध पर्याप्त सबूत पाए जाने पर आरोपीगण को विधिवत दिनांक 03.09.2024 को गिरप्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post