थाना सिंघोडा क्षेत्र में वेयरहाउस में हुई चोरी के मामले में 01 आरोपी महासमुंद पुलिस की गिरफ्त में me Aajtak24 News

 

थाना सिंघोडा क्षेत्र में वेयरहाउस में हुई चोरी के मामले में 01 आरोपी महासमुंद पुलिस की गिरफ्त में me Aajtak24 News

महासमुन्द - घटना संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 06/09/2024 को प्रार्थी ललित अग्रवाल पिता श्री रामेश्वर अग्रवाल उम्र 56 वर्ष निवासी ग्राम खम्हारपाली थाना सिंघोड़ा जिला महासमुंद थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम खम्हारपाली में स्थित विजय वेयरहाउस गोदाम में रखे धान की पैकेटों की छल्ली में से 08 पैकेट  को दिनांक 04/09/24 के दरमियानी रात में किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है , प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के विरुद्ध थाना सिंघोड़ा में अपराध धारा 331(1),305(ए) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लीया गया था।विवेचना के दौरान पुलिस के द्वारा एक संदिग्ध व्यक्ति 01. हेम कुमार चौधरी पिता लिंगराज चौधरी उम्र 38 बार साकिन रिमजी थाना सिघोड़ा जिला महासमुंद को पुलिस  टीम के द्वारा पूछताछ किया गया। जो उक्त 08 पैकेट धान की बोरी को चोरी करना स्वीकार गया एवम उसके  कब्जे से 08 पैकेट धान की बोरी कीमती 8000 रूपये जप्त किया जाकर  थाना सिंघोड़ा में अपराध धारा 331(1),305(A) BNS के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

Post a Comment

Previous Post Next Post