आला अधिकारी को प्लाट दिलवाने की डील पर इंदौर लौटेंगे 'साहब' sahab Aajtak24 News

 

डीआई की सेटिंग जमाने में लगे पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी अधिकारी 

इंदौर - हाल ही में इंदौर से समीपस्थ जिले भेजे गए बिजली कंपनी के एक साहब फिर लौटने की पूरी सेटिंग कर चुके हैं। बताया जा रहा है कि पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के  आला अधिकारी को सांवेर रोड स्थित एक कॉलोनी में प्लाट दिलवाने की डील पक्की हो चुकी है। इसके बाद साहब के जल्द इंदौर लौटने की संभावनाएं भी पक्की हो गई है। इसके पूर्व भी साहब इंदौर लौटने की पूरी तैयारी कर चुके थे। यहां तक की डील भी पक्की हो गई थी, लेकिन मीडिया में खबर आने के बाद मामले को टाल दिया गया। हालांकि इस बार ऐसा नहीं है। बिजली कंपनी के उच्च अधिकारियों से दबाव- प्रभाव डलवा कर मामला जमवा लिया गया है। अब देखना है कि साहब की इंदौर वापसी कितने दिनों में हो रही है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर में अंगद के पैर की तरह जमे रहे एक साहब को कुछ समय पूर्व समीपस्थ जिले में हकाल दिया गया था। साहब की शिकायतों का लंबा सिलसिला चला। पहले तो कार्रवाई नहीं की गई, लेकिन शिकायतों की फेहरिस्त लंबी होने के बाद उच्च अधिकारियों को साहब का ट्रांसफर करने के लिए मजबूर होना पड़ा। अब साहब तो अफसर ठहरे, इंदौर के मलाईदार पद का मोह उनसे छूट नहीं रहा है। इसलिए फिर लौटने की जुगत लगा रहे थे। सूत्र बताते हैं कि अंततः साहब की कोशिश सफल हो चुकी है। सूत्र बताते हैं कि बिजली कंपनी के आला अधिकारियों को साहब पहले भी प्लाट दिलवा चुके हैं और एक बार फिर उसी ट्रिक का इस्तेमाल कर इंदौर लौटने की गोटी बिठाई है। साहब अकेले नहीं आ रहे हैं अपने साथ अन्य कई लोगों को भी इंदौर ला रहे हैं, जो डीई स्तर के बताए जा रहे हैं। इसके लिए भी उन्होंने सेटिंग कर ली है।

Post a Comment

Previous Post Next Post