जनसुनवाई में कुल 37 आवेदन प्राप्त हुए aavedan prapt Aaj Tak 24 news


जनसुनवाई में कुल 37 आवेदन प्राप्त हुए aavedan prapt Aaj Tak 24 news 

शाजापुर - मुख्यमंत्री जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत आज सम्पन्न हुई जनसुनवाई में कुल 37 आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई अपर कलेक्टर श्री बीएस सोलंकी एवं जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टेगोर तथा डिप्टी कलेक्टर श्री अजीत कुमार श्रीवास्तव ने की। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे। जनसुनवाई में मुख्य रूप से ग्राम बरवाल के घीसूसिंह ने सीमांकन कराने, जाईहेड़ा के सूरज सिंह ने मुआवजा राशि दिलाने, टुंगनी के मानसिंह व जामनेर के राकेश ने प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम जुड़वाने, मोलटा के बालचंद्र ने बीपीएल सूची में नाम जुड़वाने, पलासी के शिवसिंह ने कृषि भूमि पर आने जाने का रास्ता खुलवाने, शाजापुर ज्योति नगर की नगमा बी ने पट्टे की प्रति दिलवाने, सांपखेड़ा की जायदा बी ने आर्थिक सहायता प्रदान करने एवं किठोर के प्रभुलाल ने नक्शा दुरूस्ती करवाने सहित अन्य आवेदकों द्वारा विभिन्न प्रकार की शिकायतों एवं समस्याओं के आवेदन दिये गये।

Post a Comment

Previous Post Next Post