गुरुपूर्णिमा उत्सव धुमधाम से मनाया
तिरला (बगदीराम चौहान) - प्रतिवर्षनुसार इस बार भी जय श्री गणेश परिवार तिरला द्वारा श्री गणेशजी का महाभिषेक कर आकर्षक श्रृंगार कर 56 भोग लगाया गया एवं महाआरती के पश्चात गुरु पादय पूजन कर गुरुदेव की आरती उतार भक्तो ने दर्शन लाभ लिया। व जय श्री गणेश परिवार द्वारा पाटीदार समाज् धर्मशाला तिरला मे महाप्रसादी भंडारे का आयोजन किया गया था। जिसमे गुरु दर्शन का लाभ लेने आये हजारों श्रद्धालुओ ने महाप्रसादी का लाभ लिया।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*
0 Comments