परिवार में आएगी खुशियां रमाई अंबेडकर को करें अंगीकार - ऊषा बौध्द
संजय नगर में हुआ रमाबाई आंबेडकर का जन्मोत्सव समारोह
बोरगांव (चेतन साहू) - संजय नगर सौसर में सुजाता महिला मडल ओर से रमाबाई आंबेडकर का जन्म दिवस महोत्सव के रूप में मनाया, इस दौरान प्रबोधन सांस्कृतिक कार्यक्रम ऑर्केस्ट्रा और भोजन आदि के आयोजन संपन्न हुये,
आयोजन के दौरान महिला मंडल की ओर से तथागत भगवान गौतम बुद्ध डॉ बाबासाहेब आंबेडकर और रमाई के प्रतिमा सम्मुख दीप प्रज्वलित कर अभिवादन किया गया।
आयोजन के दौरान सुजाता महिला मंडल अध्यक्ष चंद्रप्रभा ठवरे, अर्चना सोमकुवर,प्रतिभा गजभिये,अलका बागड़े,माया बागड़े,ममता खोबरागड़े,काचंन चौरे,शिल्पा वाहने,विजय नागदवने, अनुजा बागड़े,रोशनी नागदवने,बबली गजभिये,कैलाश गजभिये, सरस्वती पाटिल,शिल्पा नागदवने,ने केक काटते हुए रमाबाई का जन्म दिवस मनाया गया,
कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यापारी संगठन के अध्यक्ष दिलीप बागडे ओर संचालन मुकेश बागडे ने किया,
आयोजन को भारतीय बौद्ध महासभा प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रभान बागडे,डॉ येवलकरजी, सुश्री डॉ विजयश्री बागडे, डॉ अशोक भगत, कामले गुरुजी,दिलीप बौद्ध, डॉ वॉय एल ठवरे, लताताई नागदवने, टीवी गायक कलाकार अरुण सहारे के द्वारा भी संबोधित किया गया,
आयोजन में समता सैनिक दल के एमआर शेंडे, हीरामन सोमकुँवर,विजय नागदवने,मयूर गजभिये,मधुकर ठवरे,भीमराव वाहने,कल्पना गजभिये,सुरेश डोंगरे,रेखा शेंडे,चंदा सहारे, माया दुफारे,चंदा सहारे,पुष्पलता सोमकुवर,रामदास बंसोड़, सिद्धार्थ सोमकुवर,जी.के पाटील,आदि थे।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*
0 Comments