आजाद अध्यापक शिक्षक संघ जिला शाखा धार की बैठक | Azad adhyapak shikshak sangh jila shakha dhar ki bethak

आजाद अध्यापक शिक्षक संघ जिला शाखा धार की बैठक

आजाद अध्यापक शिक्षक संघ जिला शाखा धार की बैठक

मनावर (पवन प्रजापत) - आजाद अध्यापक शिक्षक संघ जिला शाखा धार की बैठक प्रांतीय उपाध्यक्ष केके आर्य  की उपस्थिति में की गई जिसमें मनावर के प्रवीण एस डाबर को धार जिले का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया श्री डाबर इसके पूर्व अलीराजपुर जिले में भी संगठन को बेहतर एवं सफल संचालन के लिए जाने जाते थे।और उसी के अनुभव को ध्यान में रखकर उन्हें जिले में नया दायित्व प्रदान किया गया है। बैठक में जिला अध्यक्ष ओपी राठौर जिला प्रचार  सचिव अनिल पागनिस, मनावर तहसील अध्यक्ष प्रकाश वर्मा मनवार ब्लॉक अध्यक्ष कालू सिंह जर्मन उमरबन ब्लॉक अध्यक्ष तेजालाल पंवार सरदारपुर ब्लॉक अध्यक्ष अनोखीलाल चौधरी सहित अन्य ब्लॉक अध्यक्ष एवं जिला पदाधिकारी उपस्थित थे। श्री प्रवीण डावर की नियुक्ति पर ब्लॉक शाखा मनावर एवं उमरबन की ओर से हर्ष व्यक्त कर शुभकामनाएं प्रेषित की गई।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

0 Comments