ग्रामीणों ने कहा कि कोई ग्रेवल रोड नही बना, ग्राम नागझीरी में ग्रेवल रोड निर्माण में भारी भ्र्ष्टाचार | Gramino ne kaha ki kou grewal road nhi bana

ग्रामीणों ने कहा कि कोई ग्रेवल रोड नही बना, ग्राम नागझीरी में ग्रेवल रोड निर्माण में भारी भ्र्ष्टाचार

सचिव ने कहा कि लिखित में करे शिकायत

ग्रामीणों ने कहा कि कोई ग्रेवल रोड नही बना, ग्राम नागझीरी में ग्रेवल रोड निर्माण में भारी भ्र्ष्टाचार

बुरहानपुर (नवीन आड़े) - जिले की ग्राम पंचायतों में चल रहे निर्माण कार्याे में जमकर धांधली हो रही है, बुरहानपुर जिले के खकनार तहसील अंतर्गत  ग्राम पंचायत नागझिरी में ग्रेवल रोड निर्माण जो मेन रोड से नाथु फल्य की ओर तक  बनने वाला थीं इस ग्रेवल रोड में  जमकर भ्रष्टाचार किया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क का निर्माण कार्य सिर्फ एक दिन चला बस वो भी 6 महीने पहले  जिसमे अब तक 10 लाख के ऊपर की राशि  निकाल ली गई है, एक दिन के लिए रोलर चलाया गया चश्मदीद ग्रामीण वासी धनसिंह डावर ने बताया कि बिना मुरम डाले सड़क पर  रोलर चलाया जा रहा था जिसे मेनेऔर सभी ग्रामीण वासियो ने खुद देखा है र और वो वापिस चला गया। ऐसे में सवाल उठता है कि निकाली गई राशि कहा गई।  फर्जी बिल लगाकर शासकीय राशि की बंदरबांट किया गया है।

ग्रामीणों ने कहा कि कोई ग्रेवल रोड नही बना, ग्राम नागझीरी में ग्रेवल रोड निर्माण में भारी भ्र्ष्टाचार

इस रोड पर बारिश में पैदल चलना भी  हुआ मुश्किल हो जाता है।

सड़क निर्माण में ग्रेवल रोड मेन रोड से नाथु फल्य की ओर बनना था। पंचायत दर्पण जो शासन का पोर्टल पर है इस पोर्टल पर इस रोड की समस्त रिकॉर्ड  दर्ज है।आपको बता दे कि ग्राम पंचायत नागझिरी में ग्रेवल रोड निर्माण हुआ जिसकी लगात  14.99 लाख है जिसमे से सेंक्शन अमाउंट 11.24 लाख है जिसमे से अभी तक 1083000  रुपये निकल चुके है। अप्रूवल डेट 4 जनवरी 2020 है। ये रोड 2706 मीटर के माप के अनुसार बनना था। लेकिन यहाँ दूर दूर तक कोई कार्य नहीं हुआ। ग्रामीण यहाँ परेशान है। बरसात के इस मौसम में जगह-जगह गड्ढे हैं और पानी भरे हुए रहते  हैं। जहां पैदल भी चलना मुश्किल हो गया है।

सचिव से फोन पर चर्चा करने पर ग्राम सचिव ने आप गांव वालों की बातों को सच क्यों मान रहे हो। आप लिखित में शिकायत करे।  

उदय महाजन 

नागझिरी ग्राम सचिव

यहाँ कभी कोई रोड नही बना। बारिश में हम यहाँ बहुत परेशान रहते है। यहाँ सिर्फ एक दिन जेसीबी सिर्फ एक दिन चली। बालचंद किराड़े 

ग्रामीण वासी नागझिरी

एक दिन खाली रोलर घूम रहा था। नाम मात्र के लिए  कही कही मुरम मिट्टी डाली। कोई रोड नही बना। 

धनसिंह डावर 

ग्रामीण नागझिरी

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News