विश्व एड्स दिवस के अवसर पर आयोजन किया गया | Vishv AIDS divas ke awsar pr ayojan iiya gaya

विश्व एड्स दिवस के अवसर पर आयोजन किया गया

विश्व एड्स दिवस के अवसर पर आयोजन किया गया

जुन्नारदेव (मनेश साहू) - विश्व एड्स दिवस के दिनांक 1 दिसंबर 2021 अवसर पर आयोजन किया गया इस दौरान विकासखंड के नगर पंचायत  डूंगरिया के उप स्वास्थ्य केंद्र कोविड-19 को  दृष्टिगत रखते हुए प्रचार प्रसार की गतिविधियां कर ओमकार खातरकर के द्वारा बताया गया कि साथ ही एड्स की बीमारी के बारे में लोगों को जानकारी देते हुए एड्स की बीमारी से जनमानस में प्रचार प्रसार  किया गया एवं लोगों को एड्स से होने वाले मृत्यु से बचाया जा सके  सभी को जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष एड्स की थीम वैश्विक एकजुटता एवं साझा जिम्मेदारी रखी गई है अतः सभी मिलकर हम अपने देश और जिले से एड्स की बीमारी को भगाएं एवं सभी को उचित जानकारी देते हुए सभी को अवगत कराया गया कि स्वस्थ रहें निरोग रहे जानकारी देते बताया कि इस वर्ष की बेस वैश्विक एकजुटता एवं समझदारी रखी गई है अतः सभी मिलकर हम अपने देश और जिले से एड्स बीमारी को भगाएं।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

Previous Post Next Post