धरमपुरी ब्लाॅक कांग्रेस की पंचायत चुनाव को लेकर बैठक सम्पन्न | Dharampuri block congress ki panchayat chunav ko lekar bethak sampann

धरमपुरी ब्लाॅक कांग्रेस की पंचायत चुनाव को लेकर बैठक सम्पन्न

धरमपुरी ब्लाॅक कांग्रेस की पंचायत चुनाव को लेकर बैठक सम्पन्न

धरमपुरी (गौतम केवट) - रविवार को नगर धरमपुरी के बीसा नीमा धर्मशाला में आगामी त्रि-सतरीय पंचायत चुनाव को लेकर बैठक सम्पन्न हुई जिसमें पूर्व विधायक एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष कु. बालमुकुन्दसिंह गौतम, क्षैत्रिय विधायक पांचीलाल मेड़ा, पंचायत चुनाव जिला प्रभारी हेमन्त पाल उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित क्षैत्र के समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को पार्टी के निर्देशानुसार आगामी त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में कार्य करने की बात कहीं गई जिसमें धरमपुरी विधानसभा क्षैत्र के अन्तर्गत आने वाली जिला पंचायत सदस्य सीट, जनपद सदस्य एवं सरपंच एवं पंच के लिये एकजुट होकर पार्टी के जीताऊ उम्मीदवार के लिये काम करेगे तथा आने वाले चुनाव में हम प्रदेश की भाजपा सरकार को बतायेगे कि किस तरह चुनाव ईमानदारी व लगनशीन व जनता के कार्यो से जीता जाता है। उक्त बैठक में ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष शब्बीर पहलवान, अजय पाटीदार, देवीलाल पाटीदार, जावेद खाॅन साला, लोकेन्द्र दरबार सरपंच, शिव भाई पिपलल्दागढ़ी, अन्तर भाई, भुरेसिंह सरपंच गुलाटी, रामेस्वर भाई निम्बोला, जितेन्द्र दरबार हतनावर, हुकुम भाई हतनावर, नरेन्द्र भाई खारपुरा, रामु मुकाती खारपुरा, रमेश सरपंच पगारा, महादेव कर्मा, रंजीत भाई, गोविंद सरपंच पिपल्याकामीन, गुलाब भाई, अशोक भाई धेगदा, प्रकाश भाई सरपंच धेगदा, प्रकाश जाट, अनवर बारिया मुण्डला, करण भाई पेड़वी, गेंदालाल भाई टेलर दसौड़ा, धनराज भाई धनगर, रमेश मकवाने चंदावड़, नानुराम भाई उमरिया, पार्षद बाबु खाॅन, आषिक जमींदार, अकील जमींदार, गोकुल महाजन, राजा वारसी, डाॅ. अजहर खाॅन, अकबर जिराती, सल्लु नेता आदि उपस्थित थे। अंत में आभार सुदामा सेन ने किया।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News