प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरेलीपार में लगा रहता है ताला | Prathmik swasthya kendr barelipar main laga rehta hai tala

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरेलीपार में लगा रहता है ताला

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरेलीपार में लगा रहता है ताला

नवेगांव (कृष्णा यदुवंशी) - नवेगांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरेलीपार में लगा रहता है ताला कोई डाक्टर साहब का अता पता नहीं स्वास्थ केन्द्र में मौजूद डाक्टर साहब लगे हैं मोटी रकम कमाने में डाक्टर साहब का स्वास्थ केन्द्र में रहने का समय है 10बजे से शाम चार बजे तक लेकिन स्वास्थ केन्द्र में न रहकर निजी स्वास्थ केन्द्र खोल कर लगा रहे हैं भिड़ सोसल डिस्टेन का कोई पालन नही जब डाक्टर साहब से बात की गई साहब जी कहते हैं कि स्वास्थ केन्द्र में साइन करने भर जाते हैं और स्वास्थ केन्द्र खुला है जबकि स्वास्थ केन्द्र तो 12बजे लग गया ताला क्या गांव की भोली भाली जनता हो रहे परेशान आखिर कब खुलेगा स्वास्थ केन्द्र कब तक आदिवासी क्षेत्र होने के कारण  कब तक परेशान रहेंगे ग्रामीण लोग कोई भी स्टाप नही है मौजूद  कब मिल पायेगा सही इलाज ग्रामीणों का कहना हैं कि उप स्वास्थ्य केंद्र बरेलीपार पर कोई इलाज नहीं होता यहां कोई भी डॉक्टर नहीं बैठता यहां जो स्टाफ है वह कभी मौजूद नहीं रहता, यहां छं नर्स दो डॉक्टर और एक फार्मेसी की पोस्टिंग है लेकिन वह भी बाहर से आना-जाना करते हैं जो  सप्ताह में दो से तीन दिन आना-जाना करके अपनी उपस्थिति दर्ज करा जाते है। आश्चर्य की बात तो यह है कि उपस्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर की उपस्थिति मात्र माह में एक दिन की होती है वो भी रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने के लिए आते हैं । 

ग्रामीणों से  स्वास्थ्य केंद्र की लापरवाही को लेकर  बातचीत हो रही थी तो ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर नर्स और डॉक्टर सप्ताह में एक-दो दिन आ जाते हैं डॉक्टर साहब तो माह में 1 दिन ही आते हैं  जहां तक बात कंपाउंडर की है तो वह रोजाना आते हैं।

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरेलीपार में लगा रहता है ताला

जब पदस्थ सुधाकर कराड़े लापरवाही की बात नहीं बताई उनका कहना था कि मैं उपस्थित हूं ताकि कौन है कौन नहीं मैं नहीं पता पाऊंगा आप तो सीधे आप लोग जुन्नारदेव में संपर्क करें मैं किसी  स्टाप के बारे में कुछ कहना नहीं चाहता।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News