छात्रावास अधीक्षक ने किया हेडपंप पर अतिक्रमण | Chhatravas ashikshak ne kiya handpump pr atikraman

छात्रावास अधीक्षक ने किया हेडपंप पर अतिक्रमण

छात्रावास अधीक्षक ने किया हेडपंप पर अतिक्रमण

नवेगांव (कृष्णा यदुवंशी) - ग्राम पंचायत चिखलार में छात्रावास अधीक्षक ने किया हेडपंप का अतिक्रमण हैंडपंप सोलर पंप जो मिडिल स्कूल के समीप लगा हुआ था जिसमें अधीक्षक साहब ने मोटर पाइप सहित बिना सूचना के मोटर पाइप सहित अपने खुद के लेवर लगाकर लगभग 8 माह पहले निकाल कर अपने छात्रावास बालाक आश्रम चिखलार में रख लिया गया जिसमें PHE विभाग को कोई जानकारी तक  नहीं ग्राम वासी ने लगाया  छात्रावास अधीक्षक पर हेडपंप अतिक्रमण करने का आरोप छात्रावास अधीक्षक कहते  हैं की  जलस्तर नहीं है इसलिए  मोटर पाइप सहित  निकाल लिया गया जिसमें ग्रामीणों ने कहा कि जब कि जलस्तर उसमें बहुत है लेकिन छात्रा वास अधीक्षक मानने को तैयार नहीं जिसमें सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत छात्रावास अधीक्षक अपनी मनमर्जी से कर रहे हैं अतिक्रमण बिगर पीएचई विभाग को सूचना तक नहीं जब पीएचई विभाग के अधिकारी मंढराह जी से बात की गई जिसमें कहा गया कि हमें कोई जानकारी नहीं है और हम हेडपंप डाल रहे हैं जबकि अभी भी मोटर नहीं डाली गई मोटर को अधीक्षक साब ने अपने निजी स्वार्थ के हित में मोटर को रख लिया गया अतिक्रमण बनाकर ग्राम वासियों ने शिकायत के बाद भी अधीक्षक साब मोटर देने से किया इंकार अब देखना होगा प्रशासन किस प्रकार से कार्रवाई करता है।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News